मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 सितम्बर को अपनी लाड़ली बहनों के लिए एक और नई योजना लाड़ली बहना आवास योजना को लॉन्च कर दिया है इस योजना के तहत गरीब परिवार की लाड़ली बहनों जिनके पास पक्का मकान नहीं है उन महिलाओं को सरकार घर बनाकर देगी। इस योजना को लॉन्च करते वक्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद अपने हाथों से महिलाओं के फॉर्म भरे और अपनी लाड़ली बहना का रजिस्ट्रेशन किया।
मुख्यमंत्री शिवराज ने अपनी लाड़ली बहनों से यह भी आग्रह किया कि आपको 100 – 200 के चक्कर में नहीं पड़ना है क्योंकि यह आवेदन प्रक्रिया लाड़ली बहना योजना की तरह गांव गांव में भरा जायगा और यदि कोई बहनों के साथ गड़बड़ करेगा तो उसे मामा ठीक कर देगा बाद में उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना को जल्द ही शहरों की महिलाओं के लिए भी लागू किया जायगा।
आपको बता दें कि इस योजना के तहत सिर्फ वही बहनें पात्र होंगी जिनको अभी तक पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है या जिनका नाम आवास प्लस की सूची में नहीं हैं। साथ ही ऐसे परिवार जिनके पास रहने के लिए आवास ही नहीं है या जो 2 कच्चे कमरे वाले मकान में रहते हैं इस सभी को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायगा।
शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण ने लाड़ली बहनों को सम्भोधित करते हुए कहा कि मेरा सपना है कि में मेरी हर बहन को अच्छी ज़िन्दगी दूँ उसके जीवन से गरीबी मिटा दूँ इसलिए कोई लाड़ली बहन अब झोपडी में नहीं रहेगी सबको मकान मिलेगा और इसके लिए आवेदन गांव गांव में फ्री में किये जायेंगे।
लाड़ली बहना आवास योजना का आवेदन फॉर्म – Download PDF
450 रुपये में गैस सिलेण्डर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 सितम्बर को टीकमगढ़ से लाड़ली बहनों के लिए गैस सिलेंडर योजना की शुरुवात की जिसते तहत सभी लाड़ली बहना योजना में शामिल महिलाओं को मात्र 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की योजना बनाई गई है। इससे पहले यह योजना सिर्फ सावन महीने में लाभ देने के लिए बनाई गई थी परन्तु सीएम शिवराज ने इसे बढ़ाकर साल भर 450 में देने का ऐलान किया और नियमों में बदलाव कर लाड़ली बहनों और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं को भी 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जायगा।
इसे भी पढ़ें – लाड़ली बहना आवास योजना में आवेदन कैसे करें