लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त कल 10 अगस्त, 2023 को सभी पात्र महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त के लिए रीवा में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है जहां सीएम शिवराज सिंह महिलाओ से संवाद भी करेंगे। और 1.25 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1000-1000 रूपए की राशि बैंक डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर भी करेंगे।
Chief Minister Ladli Behna Yojana Update: लाडली बहनों के लिए खुशखबरी है क्योंकि 10 अगस्त कल सभी महिलाओं के खाते में 1000-1000 रूपए प्राप्त होंगे। रीवा जिले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह अन्य घोषणाएं भी कर सकते हैं जिसमें तीसरी किस्त के लिए 23 से 60 साल की महिलाओं के आवेदन करने की घोषणाएं भी शामिल हैं। फिलहाल में 21 से 23 वर्ष की लाडली बहनों के आवेदन किए जा रहे हैं जिन्हें 10 सितंबर को लाभान्वित किया जाएगा।
लाडली बहनों के लिए सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
लाडली बहना योजना में शामिल महिलाओं के लिए सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट किया और लिखा कि मेरे लाडली बहनों प्रणाम। फिर 10 तारीख आ रही है… 10 तारीख मतलब लाड़ली बहना दिवस। 10 तारीख मतलब महिला सशक्तिकरण दिवस। 10 तारीख मतलब बहनों की जिंदगी में बदलाव का दिवस। इस बार 10 अगस्त को मैं रीवा से आपके खातों में 1-1 हजार रुपये डालूंगा। रीवा का कार्यक्रम 1 बजे प्रारंभ होगा और 2 बजे मैं अपनी बहनों से बात करूंगा।
सीएम शिवराज सिंह ने आगे लिखा कि, मेरी आप सभी से अपील है कि अपने-अपने गांव, शहर और वार्ड में अपने भाई को सुनने इस कार्यक्रम में जरूर उपस्थित रहें। सीएम शिवराज सिंह ने आगे कहा कि लाडली बहना योजना बहनों को पैसे देने की योजना नहीं है इस योजना का उद्देश्य बहनों को सम्मान देना है। उनकी गरीबी दूर करना है।
मेरी लाड़ली बहनों प्रणाम।
फिर 10 तारीख आ रही है…
▶️10 तारीख मतलब लाड़ली बहना दिवस
▶️10 तारीख मतलब महिला सशक्तिकरण दिवस
▶️10 तारीख मतलब बहनों की जिंदगी में बदलाव का दिवसइस बार 10 अगस्त को मैं रीवा से आपके खातों में 1-1 हजार रुपये डालूंगा। रीवा का कार्यक्रम 1 बजे प्रारंभ होगा… pic.twitter.com/1snR0y5Si1
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 8, 2023
28 अगस्त को भी होगा लाडली बहना योजना का कार्यक्रम
28 अगस्त 2023 को एक बार फिर से लाडली बहना योजना का कार्यक्रम है जिसमें सीएम शिवराज सिंह महिलाओ से संवाद करेंगे। लाडली बहना योजना का दूसरा चरण प्रारंभ हैं जिसमें 21 से 23 वर्ष की महिलाओं और ट्रेक्टरधारी परिवार की बहनों को भी शामिल किया गया है। और अब इस योजना के अंतर्गत पात्र बहनों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 40 लाख हो जाएगी।
20 अगस्त तक जारी रहेंगे दूसरे चरण के आवेदन
लाडली बहना योजना के दूसरे चरण 25 जुलाई 2023 से प्रारंभ हुए है जो कि 20 अगस्त तक जारी रहेंगे। इसके बाद प्राप्त आवेदनों में से अंतिम सूची जारी की जाएगी। जिसमें 28 अगस्त तक आपत्ति दर्ज करने की अनुमति भाई रहेगी। जिसे 28 अगस्त तक ही निराकरण करने का प्रावधान है। लाडली बहना योजना के दूसरे चरण में केवल 21 से 23 वर्ष की बहनों के आवेदन हो रहे हैं और 23 से 60 वर्ष की महिलाओं के लिए ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।