लाड़ली बहना योजना तीसरे चरण के दिशा निर्देश, सितम्बर से भरे जायेंगे 23 से 60 वर्ष की महिलाओं के आवेदन फॉर्म

मध्यप्रदेश में अब तक की सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल करने वाली लाड़ली बहना योजना में दो चरणों में महिलाओं ने आवेदन लगभग पूर्ण कर लिया है और अब इस योजना की तीसरी चरण की घोषणा हो चुकी है जो बहुत ही जल्द शुरू होने वाली है जिसमें 23 से 60 वर्ष की महिलाओं जिनके पास ट्रैक्टर नहीं है या जिन्होंने पहले चरण में आवेदन नहीं कर पाया था अब उनको भी आवेदन करने का मौका दिया जायगा।

लाड़ली बहना योजना के तहत जिन महिलाओं ने पहले चरण में आवेदन किया था और जो पात्र सूची में शामिल हैं उनको अब तक शिवराज सिंह चौहान की ओर से तीन किश्तें मिल चुकी हैं मतलब सभी महिलाओं के DBT खाते में कुल 3000 -3000 हजार जमा किये जा चुके हैं। और वही दुसरे चरण के लिए 21 से 23 वर्ष की शादीशुदा बहनों का आवेदन अभी 20 अगस्त तक जारी है और इन बहनों को इनकी पहली किश्त 10 सितम्बर को मिलेगी।

इसके अलावा दुसरे चरण में ट्रैक्टर वाली महिलाओं को भी पात्र घोषित कर उनका आवेदन फॉर्म भी स्वीकार किया जा रहा है किन्तु अन्य वो महिलाएं जिनके पास ट्रैक्टर नहीं है या जिनका सर्वर की समस्या या अन्य समस्या की वजह से आवेदन नहीं हो सका ऐसे में इन महिलाओं के लिए अब तीसरे चरण शुरू करने की घोषणा कर दी गई है। 

लाड़ली बहना योजना तीसरे चरण का आवेदन कब से शुरू होगा 

लाड़ली बहना योजना से वंचित वो सभी बहनें जो पहले चरण में आवेदन नहीं कर पायी और इसके बाद दूसरे चरण में उन्हें मौका नहीं दिया गया जिसकी वजह से वो लगातार मुख्यमंत्री जी से गुहार लगा रही थी कि उन्हें भी इस योजना में शामिल किया जाय इसके बाद ये बहनें अब तीसरे चरण की खबर सुनकर काफी ज्यादा खुश नजर आ रही है। हालांकि आपको बता दें कि इस तीसरे चरण के लिए अभी मुख्यमंत्री जी ने सिर्फ कहा कि हर पात्र महिला को इस योजना में शामिल किया जायगा जो छूट गयी है उन्हें भी मौका दिया जायगा। 

इसके अलावा उन्होंने अन्य कोई आधिकारिक दिनांक घोषित नहीं है कि इस दिन से तीसरे चरण के आवेदन फॉर्म भरे जायेंगे इसलिए आपको अभी इसका इंतजार करना पड़ सकता है। 

सितम्बर में होगा तीसरा चरण चालू 

जिस तरह से बहना योजना का अन्य कार्यक्रम चल रहा है उस हिसाब से देखा जाय तो सितम्बर में ही तीसरे चरण शुरू होने के आसार हैं क्योंकि अभी 20 अगस्त तक दूसरा चरण चलना है उसके बाद इन महिलाओं की जब तक अंतिम सूची और पहली किश्त नहीं आ जायगी जब तक तीसरे चरण शुरू नहीं होगा ऐसे में 10 सितम्बर के बाद ही तीसरा चरण शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें – मध्यप्रदेश सरकार ने लाडली बहनों के लिए शुरू की 10 बड़ी योजनाएं, अभी करें घर बैठे आवेदन

तीसरा चरण शुरू होने से पहले मेरा सभी महिलाओं से निवेदन है कि इस बार आप अपने सारे जरुरी दस्तावेजों को पहले से बनवाकर रख लेवें ताकि आपको  बाद में किसी तरह की समस्या न हो ये जरुरी दस्तावेज कुछ इस तरह हैं – महिला का आधार कार्ड, महिला का बैंक खाता जिसमें  डीबीटी सक्रिय होना चाहिए, महिला का समग्र आईडी, महिला का आधार और समग्र लिंक होने अनिवार्य है, मोबाइल नंबर और समग्र में EKYC अत्यंत जरुरी है। 

इसे भी पढ़ें – शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान अब हर 50 परिवार पर तैनात होगा एक जनसेवा मित्र

27 अगस्त को सभी बहनों को मिलेगा उपहार 

लाड़ली बहनों के लिए एक खुशखबरी और यह है कि उनके भाई शिवराज सिंह चौहान जी 27 अगस्त को लाइव आकर लाड़ली बहना योजना में शामिल सवा करोड़ महिलाओं को एक साथ रक्षाबंधन का उपहार गिफ्ट करने वाले हैं ऐसे में भी सभी महिलाएं काफी ज्यादा उत्सुक हैं कि उन्हें उपहार में क्या दिया जायगा। 

Author

Leave a Comment

Your Website
error: Alert: Content selection is disabled!!