मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के नवीन आवेदन 25 जुलाई 2023 से 20 अगस्त 2023 तक किए जाएंगे जिसमें मध्यप्रदेश में रहने वाली 21 वर्ष से 60 वर्ष की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। लाडली बहनों को आवेदन करने के लिए आवेदन पोर्टल/ मोबाइल ऐप का प्रयोग करना होगा जिसके बारे में हम यहां चरण दर चरण प्रक्रिया साझा करेंगे। जिसे ध्यान पूर्वक पढ़ कर आप भी लाडली बहना योजना का आवेदन कर सकते हैं।
लाडली बहना योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
आवेदन करने की प्रक्रिया -योजना हेतु आवेदन पोर्टल/ मोबाइल ऐप के माध्यम से भरे जा सकेंगे। इस हेतु निम्नानुसार प्रक्रिया निर्धारित की जाती है।
- ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदिकाओं के द्वारा पूर्व से ही “आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी का प्रपत्र भरने की सुविधा होगी। उक्त प्रपत्र कैम्प / ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय/ आंगनवाडी केन्द्र में उपलब्ध होंगे।
- उक्त भरे प्रपत्र की प्रविष्टी केम्प/वार्ड/ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय में नियत कैम्प प्रभारी द्वारा ऑनलाइन की जायेगी एवं सफलतापूर्वक दर्ज प्रत्येक आवेदन की प्री प्रिंटेड पावती दी जावेगी। यह पावती पोर्टल/ app से सीधे एसएमएस/ व्हाटसअप द्वारा भी हितग्राही को प्राप्त होगी। उक्त प्रक्रिया में आंगनवाडी कार्यकर्ता सहयोग करेंगी।
- आवेदन पत्र भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी। इसके साथ समग्र e-KYC और बैंक डीबीटी सक्रिय कराने की प्रक्रिया भी पूरी तरह से निःशुल्क है।
- आवेदक महिला को स्वयं उपरोक्त स्थलों पर उपस्थित होना आवश्यक होगा ताकि उसकी लाइव फोटो ली जा सके।
- लाडली बहनों को आवेदन हेतु सहायक दस्तावेजों को अपने साथ कैंप लेकर आना होगा। जिनमें – परिवार की समग्र आई डी, स्वयं की समग्र आई डी, स्वयं का आधार कार्ड और मोबाइल नंबर शामिल है।
- मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के नवीन आवेदन हेतु विभागीय और अन्य यूज़र के लिए ऑनलाइन पोर्टल – https://cmladlibahna.mp.gov.in/login.aspx
यह भी पढ़ें – लाडली बहना योजना दूसरे राउंड का फॉर्म सही या गलत कैसे चेक करें | Ladli Bahna Yojana Form Status 2023
लाडली बहना योजना अनंतिम सूची का प्रकाशन
अनंतिम सूची का प्रकाशन- आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि के पश्चात् आवेदकों की अनंतिम सूची, पोर्टल/ ऐप पर प्रदर्शित की जायेगी, जिसका प्रिंट आउट ग्राम पंचायत/वार्ड स्तर के सूचना पटल पर भी चस्पा किया जायेगा।
आपत्तियों को प्राप्त किया जाना -प्रदर्शित अनंतिम सूची पर 15 दिवस तक आपत्तियाँ पोर्टल/ऐप के माध्यम से प्राप्त की जायेगी। इसके अतिरिक्त पंचायत सचिव/ वार्ड प्रभारी को लिखित अथवा सीएम हेल्पलाईन 181 के माध्यम से भी आपत्ति दी जा सकेगी। प्राप्त आपत्तियों को पंचायत सचिव/वार्ड प्रभारी द्वारा पोर्टल/ ऐप पर दर्ज किया जायेगा।
जो आपत्तियाँ लिखित (ऑफलाइन) प्राप्त हुयी हैं उनके सम्बंध में अग्रिम कार्यवाही पंजी में संधारित की जाकर ऑनलाइन अपलोड की जायेगी। और आपत्तियाँ केवल सूची में दर्ज महिलाओं की पात्रता के संबंध में प्रमाण सहित की जा सकेगी।
यह भी पढ़ें – अगर आपको लाडली बहना योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो आज ही इस योजना के लिए आवेदन करें
लाडली बहना योजना आपत्ति निराकरण समिति प्रदर्शित
आपत्ति निराकरण समिति प्रदर्शित अनंतिम सूची पर प्राप्त आपत्तियों का निराकरण आपत्ति निराकरण समिति द्वारा किया जायेगा, जिसका स्वरूप निम्नानुसार होगा –
ग्राम पंचायत क्षेत्र की आपत्तियां – ग्राम पंचायत क्षेत्र की प्राप्त आपत्तियों के निराकरण हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, क्षेत्र का नायब तहसीलदार एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास की समिति होगी।
नगर परिषद एवं नगर पालिका क्षेत्र की आपत्तियां – नगर परिषद एवं नगर पालिका क्षेत्र की प्राप्त आपत्तियों के निराकरण हेतु तहसीलदार, सीएमओ एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास की समिति होगी।
नगर निगम क्षेत्र की आपत्तियां – नगर निगम क्षेत्र की प्राप्त आपत्तियों के निराकरण हेतु आयुक्त नगर निगम, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास की समिति होगी।
यह भी पढ़ें – लाड़ली बहना योजना 5 जोन पर भरे जायेंगे आवेदन फॉर्म, पहले दिन लगी लाड़ली बहनों की भीड़
लाडली बहना योजना आपत्तियों की जांच एवं अंतिम सूची
आपत्तियों की जॉच एवं अंतिम सूची जारी किया जाना-आवेदन पर आपत्ति की जॉच एवं निराकरण 15 दिवस में समिति द्वारा किया जायेगा। समिति केवल उन्हीं प्रकरणों पर विचार करेंगी जिसमें आपत्ति प्राप्त हुई हैं। इसके अतिरिक्त प्राप्त आवेदनों का राज्य स्तर पर रेंडम चयन किया जाकर ऐसे चयनित आवेदनों की पात्रता सम्बंधी विशेष जांच की जा सकेगी।
समस्त आपत्तियों के समय सीमा में परीक्षण उपरांत पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची आपत्ति निराकरण समिति के स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत/ सीएमओ, नगरीय निकाय/ आयुक्त, नगर निगम द्वारा स्वीकृत की जाकर पोर्टल/ ऐप पर प्रदर्शित की जायेगी। सूची का प्रिंट आउट ग्राम पंचायत/वार्ड स्तर पर भी चस्पा किया जायेगा। अपात्र हितग्राहियों की पृथक सूची भी पोर्टल/ऐप पर प्रदर्शित की जायेगी।
यह भी पढ़ें – लाडली बहना योजना हर महीने 3 हजार रुपए पाने के लिए आवेदन कहां और कैसे करें