नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि लाडली बहना योजना बैंक DBT इनेबल कैसे करें अगर आप भी लाडली बहना योजना या किसी भी भारतीय सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक में DBT इनेबल करना होगा।
राज्य और केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर योजना के तहत देश के नागरिकों और महिलाओ को आर्थिक लाभ प्रदान करते हैं और कुछ लाभ ऐसे होते हैं जिनमें आपके बैंक खाते में सरकार पैसे भेजती है लेकिन दोस्तों आजकल अब यह लाभ आपको DBT के माध्यम से मिलेगा। इसके लिए आपको DBT को अपने बैंक में इनेबल कराना होगा।
लाडली बहना योजना बैंक DBT इनेबल कैसे करें इस बारे में हम आज विस्तार से बात करने वाले है जिससे आपका बैंक में DBT इनेबल हो जायगा और सरकार द्वारा लागू लाडली बहना योजना और आगामी किसी भी योजना का लाभ आपको बैंक DBT के तहत सीधा बैंक अकाउंट में मिल जायगा। लाडली बहना योजना बैंक DBT इनेबल कैसे करें के लिए नीचे आपको पूरी प्रक्रिया विस्तारपूर्वक दी गई है।
लाडली बहना योजना बैंक DBT इनेबल कैसे करें
लाडली बहना योजना बैंक DBT इनेबल कैसे करें की चरण दर चरण प्रक्रिया निम्नलिखित है।
स्टेप 1. नजदीकी बैंक की ब्रांच में जाएं।
लाडली बहना योजना बैंक DBT इनेबल करने के लिए आपको नजदीकी बैंक की ब्रांच में जाना होगा। ध्यान रखें जिस बैंक में आपका चालू खाता एक्टिवेट है उसी बैंक की ब्रांच में आपको जाना है।
स्टेप 2. बैंक से DBT का फॉर्म प्राप्त करें।
लाडली बहना योजना बैंक DBT इनेबल करने के लिए दूसरे चरण में आपको बैंक से NPCI Mapping या DBT का फॉर्म प्राप्त करना होगा।
स्टेप 3. बैंक से प्राप्त DBT फॉर्म पूरा भरें।
बैंक से प्राप्त DBT फॉर्म को आपको साफ और शुद्ध अक्षरों में पूरा भरना है। DBT फॉर्म में आपको नाम, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, तारिख इत्यादि भरना होगा।
स्टेप 4. आवश्यक दस्तावेज और फॉर्म जमा करें।
लाडली बहना योजना बैंक DBT इनेबल करने के लिए अब आपको आवश्यक दस्तावेज के साथ बैंक DBT फॉर्म को उचित अधिकारी के पास जमा करना है।
स्टेप 5. बैंक DBT फॉर्म का प्रोसेस वेरीफाई होगा।
सभी डिटेल्स वेरीफाई करने के बाद आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट, नंबर | NPCI Mapping या DBT का फॉर्म सर्वर के साथ लिंक कर दिया जाएगा।
स्टेप 6. आपके खाते में DBT इनेबल हो जायगा।
यह सभी प्रक्रिया करने के बाद NPCI Mapping या DBT का फॉर्म सर्वर के साथ लिंक कर दिया जाएगा। और आपके अकाउंट के पर DBT (Direct Benefit Transfer) का फीचर इनेबल हो जाएगा।
घर बैठे लाडली बहना योजना बैंक DBT इनेबल कैसे करें
घर बैठे लाडली बहना योजना बैंक DBT इनेबल करने के लिए आपको अपने बैंक ब्रांच के कस्टमर केयर से बात करनी होगी और उन्हें बैंक ब्रांच ना आने का एक कारन बताना होगा। क्योकि बैंक DBT इनेबल करने के लिए कस्टमर केयर आपको बैंक में आने के लिए बोलेंगे लेकिन अगर बैंक नहीं जाना चाहते तो आप उन्हें इसका एक कारण बताएं और आपका कारण सही पाए जाने पर आपके अकाउंट के लिए DBT इनेबल कर दी जायगी। आपको बस अपना अकाउंट वेरीफाई कराना होगा।
लाडली बहना योजना बैंक DBT कैसे चेक करें
लाडली बहना योजना बैंक DBT कैसे चेक करें की चरण दर चरण प्रक्रिया निम्नलिखित है।
स्टेप 1. UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।
लाडली बहना योजना बैंक DBT चेक करने के लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके लिए आप इस https://uidai.gov.in/ लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हैं।
स्टेप 2. ‘My Aadhaar’ विकल्प चुनें।
लाडली बहना योजना बैंक DBT चेक करने के लिए दूसरे स्टेप में आपको ‘My Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3. ‘Aadhaar Services’ पर जाएं।
लाडली बहना योजना बैंक DBT चेक करने के लिए तीसरे स्टेप में आपको ‘Aadhaar Services’ सेक्शन के अंतर्गत ‘Check Aadhaar/Bank Seeding Status’ विकल्प आपको सेलेक्ट करना है। या आप डायरेक्ट इस https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हैं।
स्टेप 4. आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें।
My Aadhaar > Aadhaar Services > Check Aadhaar/Bank Seeding Status विकल्प में आने के बाद आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
स्टेप 5. OTP वेरीफाई करें और आगे बढ़ें।
अब अगले स्टेप में आपको आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद OTP वेरीफाई करना होगा और आगे बढ़ना होगा।
स्टेप 6. अब स्क्रीन पर बैंक DBT चेक करें।
OTP वेरीफाई करने के बाद आपका लाडली बहना योजना बैंक DBT आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसे आप चेक कर सकते हैं।
लाडली बहना योजना बैंक DBT के लाभ
- लाडली बहना योजना बैंक DBT भ्रष्टाचार को दूर करता है।
- लाडली बहना योजना बैंक DBT से सभी को एक सामान और एक साथ लाभ मिल पाएगा।
- सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में दी जायगी।
- बैंक DBT से वित्तीय समावेश को बढ़ावा मिलेगा।
- कैशलेस अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।
- एक से अधिक लोग को आसानी से सहायता प्रदान की जा सकेगी।
यह भी पढ़ें –
हमे उम्मीद है आपको इस आर्टिकल में लाडली बहना योजना बैंक DBT इनेबल कैसे करें करें से संभंधित सभी जानकारी मिल गई होगी और आपको यह आर्टिकल पसंद भी आया होगा, उसके अलावा आपको कोई संदेह या सवाल तो आप हमे नीचे कमैंट्स बॉक्स में पूछ सकते हैं।
धन्यवाद !!!