मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस समय अपनी लाड़ली बहनों पर खूब मेहरबान हैं हाल ही में 10 सितम्बर को हुए चौथी किश्त वितरण समारोह का कार्यक्रम जिसे ग्वालियर जिले में आयोजित किया गया था जहाँ से सीएम शिवराज ने अपनी करोड़ों बहनों को सम्भोधित करते हुए एक बार फिर अपनी बहनों को एक से बढ़कर एक सौगात दी है।
10 सितम्बर को एक बार फिर मुख्यमंत्री ने यह ऐलान किया कि वह उन बहनों के लिए ऐसी योजना शुरू करेंगे जिससे पीएम आवास योजना से वंचित महिलाओं को आवास मिल सके इसके लिए उन्होंने कहा कि वह मध्यप्रदेश राज्य में लाड़ली बहना आवास योजना की शुरुवात करेंगे। साथ ही उन्होंने इस योजना को इसी महीने तक ही शुरू करने का ऐलान किया है जिसके लिए बहुत जल्द कैबिनेट बैठक हो सकती है और नए योजना को शुरू करने की मंजूरी मिल सकती है।
लाड़ली बहना आवास योजना
मुख्यमंत्री ने एक बार फिर अपनी लाड़ली बहनों के हित में ऐलान करते हुए लाड़ली बहना आवास योजना को शुरू करने का ऐलान किया है योजना का लाभ उन महिलाओं को दिया जायगा जिनके पास रहने के लिए आवास नहीं है और वो महिलाएं जो अभी तक PM आवास से अभी तक वंचित है उनको अब लाड़ली बहना आवास योजना के तहत लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने यह भी ऐलान किया कि जिन बहनों के नाम पर जमीन भी नहीं है उनको उनका भाई रहने के लिए जमीन देगा यह आवासीय जमीन अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाये गए खाली जगहों, अवैध निर्माण की जगहों को अब बेसहारा लाड़ली बहनों को उस जमीन का उनके नाम पर पट्टा बनवा कर वो जमीन उनके नाम कर दी जायगी। इससे पहले मुख्यमंत्री शिराज सिंह रक्षाबंधन पर राखी का गिफ्ट देते हुए अपनी बहनों से वादा किया था कि वो ग्रामीण एवं शहरी बहनों को जिनके पास रहने के लिए जगह नहीं है उन्हें जमीन प्रदान करेंगे और हर बहन के नाम पर जमीन के साथ पट्टा भी दिया जायगा।
लाड़ली बहना योजना तीसरा चरण का नया अपडेट
लाड़ली बहना योजना के तहत बहुत सी महिलाएं अभी भी वंचित है जिनका आवेदन फॉर्म अभी तक नहीं भर सका है आप सभी महिलाओं और हमको यही उम्मीद थी कि इस आने वाले 10 सितम्बर को माननीय मुख्यमंत्री जी तीसरे चरण शुरू करने का ऐलान करेंगे परन्तु उन्होंने इसके लिए किसी भी तरह की घोषणा नहीं की है। इसलिए आप सभी बहनों को तीसरा चरण शुरू होने के लिए कुछ समय का और इन्तजार करना होगा।
इसे भी पढ़ें – सीएम शिवराज सिंह ने किया ऐलान लाड़ली बहनों को टोल में मिलेगी नौकरी, 10 हजार रुपए होगा वेतन
12 महीना बहनों 450 रूपये में ही गैस देने का प्लान
इससे पहले मुख्यमंत्री जी ने सावन के महीने में अपनी लाड़ली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने के ऐलान किया था जिसके तहत लगभग 40 लाख महिलाओं को लाभ मिला परन्तु हाल ही में हुए चौथी किश्त वितरण के दौरान उन्होंने अपने भाषण में ऐसी योजना लेकर आने की बात कही जिससे पूरे साल ही महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिल सके।
इसे भी पढ़ें – मध्यप्रदेश विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना – शिवराज सरकार छात्रों को देगी प्रतिमाह 2500 रुपये
और इसके लिए उन्होंने कहा कि हम ऐसी योजना बना रहे हैं जिससे महिलाओं को सिर्फ 450 रुपये देना होगा बाकि पैसा तुम्हारा भाई देगा। अब उम्मीद की जा रही है कि इसी महीने के अंत तक महिलाओं के लिए ये योजना भी शुरू की जा सकती है।