लाड़ली बहना योजना जिसे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मार्च 2023 में लागू किया इस योजना की मदद से वो प्रदेश के हर मजदूर, गरीब एवं मध्यम वर्ग की महिलाओं को आर्थिक मदद के रूप में उनके बैंक DBT खाते में 1000 रुपये की राशि जमा करते हैं। लाड़ली बहना योजना से सवा करोड़ महिलाएं जुडी हुई हैं और अब इसमें दूसरे चरण में भी लगभग 5 लाख और महिलाओं को जोड़ा गया है। जिसकी अंतिम सूची जारी कर दिया गया है और दूसरे चरण वाली महिलाओं को भी 10 सितम्बर से किश्त प्राप्त होने लगेगी।
10 सितम्बर को मिलने वाली चौथी किश्त के दौरान सीएम शिवराज तीसरे चरण को शुरू करने का ऐलान करेंगे। क्योंकि इससे पहले उन्होंने लाड़ली बहना सम्मेलन के कई कार्यक्रम में छूटी हुई महिलाओं और जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है ऐसी महिलाओं को एक और मौका देने के लिए आवेदन चालू करने को कहा है। जिसके चलते उम्मीद की जा रही है कि तीसरे चरण में लगभग सभी बहनें आवेदन कर पाएंगी।
तीसरा चरण ही होगा अंतिम चरण
लाड़ली बहना योजना का तीसरा चरण ही अंतिम चरण होगा ऐसा हमने इसलिए कहा क्योंकि पहले और दूसरे चरण के दौरान लगभग सभी बहनों को शामिल कर लिया गया है और अब तीसरे चरण में ऐसी महिलाएं जो पात्र होते हुए भी आवेदन करें से वंचित रह गई उन महिलाओं को शिवराज सरकार एक अंतिम बार मौका दे रही है ताकि सभी जरूरतमंद महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सके।
इस दिन से शुरू होगा तीसरा चरण
लाड़ली बहना योजना के तीसरे चरण के शुरुवात को लेकर काफी ज्यादा चर्चाए चल रही है क्योंकि बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है और वो अब आवेदन करना चाहती है इसलिए उन्हें तीसरे चरण शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दूँ कि भले ही मामा जी ने यह कहा हो कि हम छूट गई बहनों को फिर मौका देंगे और तीसरा चरण शुरू करेंगे परन्तु यह नहीं कहा कि कबसे करेंगे इसलिए हर बार की तरह यही उम्मीद की जा रही है कि 10 सितम्बर को होने वाले कार्यक्रम के दौरान वो तीसरे चरण को शुरुवात करंगे।
इसे भी पढ़ें – मध्यप्रदेश में सिर्फ 5 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन
लाड़ली बहना योजना से जुड़े अधिकारीयों के अनुसार जिस तरह दूसरे चरण की प्रक्रिया चली ठीक उसी तरह तीसरा चरण भी शुरू होने की उम्मीद है मतलब तीसरा चरण 15 सितम्बर से शुरू हो सकता है और इसका आवेदन फॉर्म 20 अक्टूबर तक भरा सकते हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर दिनांक जारी नहीं किया गया है। इसलिए किसी भी अपवाहों से बचें और सतर्क रहें।
अब ₹1000 नहीं ₹1250 मिलेंगे हर महीने
हमारे प्यारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 27 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम के दौरान सभी लाड़ली बहनों को मिलने वाली किस्तों की राशि भी बढ़ा दी है अब से इन लाड़ली बहनों को 1000 रुपये नहीं बल्कि हर महीने 1250 रुपये मिलेंगे जिससे सभी लाड़ली बहने बहुत ज्यादा खुश हैं। इस बार मिलने वाली किश्त में दूसरे चरण के तहत शामिल 5 लाख बहनें और बढ़ जायंगी।
इसे भी पढ़ें – लाडली बहनों के खाते में गैस सिलेंडर सब्सिडी के 600 रुपये जमा