मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीब बहनों को अमीर करने का पूरा जिम्मा अपने कांधो पर ले लिया है, अपनी सवा करोड़ लाड़ली बहनों को हर महीने 1250 रुपये आर्थिक लाभ देने के बाद उन्होंने हर महीने 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया और अब वो अपनी सभी बहनों को आवास प्रदान करा रहे हैं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का आवेदन प्रारम्भ हो चुका है। जिसमें आप सभी 5 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
शिवराज सरकार ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तर्ज पर लाड़ली बहना आवास योजना लॉन्च किया है। इस योजना में लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों को पक्के घर दिए जाएंगे। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद महिलाओं के फॉर्म भरे। उन्होंने कहा कि हर गांव में महिलाओं के फॉर्म भरे जाएंगे।
लाड़ली बहना आवास योजना किसे मिलेगा फायदा
लाड़ली बहना आवास योजना में सिर्फ वही योजनाएं अप्लाई कर सकती हैं जिनको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कभी फायदा नहीं मिला है जिनको अभी तक पक्का मकान नहीं मिल पाया है और वो कच्चे घरों में रह रहें हैं तो उन लाड़ली बहनों को इस फायदा मिलेगा। परन्तु बता दें कि लाड़ली बहना आवास योजना का लाभ सिर्फ वही बहनें उठा सकती हैं जो पहले से लाड़ली बहना योजना में शामिल हैं।
लाड़ली बहना आवास योजना में आवेदन कैसे करें
लाड़ली बहना आवास योजना में आवेदन करने के लिए आप ग्राम पंचायत जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में दिए गए सभी पात्र बिन्दुओ की जानकारी भरकर आपको फॉर्म को ग्राम पंचायत में ही जमा करना है जिसके बाद सचिव या सहायक सचिव द्वारा आपको आवेदन की पावती दी जायगी। इस तरह आपका आवेदन हो जायगा।
आवेदन के दौरान आपको समग्र आईडी, आधार नंबर, बैंक खाता क्रमांक, लाड़ली बहना योजना का पंजीयन क्रमांक एवं स्वयं के द्वारा सत्यापित प्रति ये सभी चीजें आपको आवेदन के दौरान लेकर जाना होगा।
सीएम आवास योजना में इनको नहीं मिलेगा लाभ
सरकार ने लाड़ली बहना आवास योजना के तहत कुछ जरुरी मापदंड भी निर्धारित किये हैं जिसके तहत ही आपको इस योजना का लाभ मिल पाएगा आइये जानते हैं –
- जिन लाड़ली बहनों के घर में पक्की छत हैं उनको इस योजना का लाभ नहीं दिया जायगा।
- लाड़ली बहनों के पास यदि कच्चा घर है और वह 2 से अधिक कमरों का है तो भी योजना में लाभ नहीं देने का प्रावधान है।
- लाड़ली बहना के परिवार में चौपहिया वाहन है तो उनको लाभ नहीं मिलेगा।
- परिवार में यदि कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में हो तो लाभ नहीं मिलेगा।
- लाड़ली बहना की मासिक आय 12000 से अधिक नहीं होनी चाहिए और परिवार में कोई आयकर दाता न हो।
- महिला के परिवार में किसी के नाम पर 2.5 एकड़ से ज्यादा भूमि नहीं होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें – सीएम शिवराज सिंह ने लाड़ली बहनों को आवास योजना का फॉर्म भर कर बताया, आप भी भरें इस तरह
नोट- लाड़ली बहना आवास योजना में आवेदन करने के लिए 17 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक का समय दिया गया है अतः सभी पात्र लाड़ली बहनें जरुरी दस्तावेज के साथ समय रहते आवेदन कर दें।