CM शिवराज की नई घोषणा: मध्यप्रदेश में पहली बार होगा ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ का आयोजन

मध्यप्रदेश में पहली बार खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह जी ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी, 12 से 28 सितंबर तक पूरे राज्य में ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ का आयोजन किया जाएगा। यूथ गेम्स 4 चरणों में खेला जाएगा ब्लॉक, जिला, संभाग, और राज्य स्तर पर।

ब्लॉकस्तरीय चयन स्पर्धा 12 से 14 सितंबर, जिला स्तरीय प्रतियोगिता 16 से 18 सितंबर, संभाग स्तरीय 20 से 23 सितंबर और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 24 से 28 सितंबर तक की जाएगी। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 24 खेलों को शामिल किया गया है। जिसे राज्य के 7 शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, उज्जैन, रीवा, एवं जबलपुर में अयोजित किया जाएगा।

मध्यप्रदेश में इन खेलों को किया जाएगा अयोजित

मध्यप्रदेश में अयोजित ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ के अंतर्गत राज्यस्तर पर एथलेटिक्स और शूटिंग प्रतियोगिताएँ स्पोर्टस कॉम्पलेक्स शिवपुरी में होंगी। भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में बॉक्सिंग, ताक्वांडो, जूडो, फैंसिंग, टेनिस, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कुश्ती और शतरंज प्रतियोगिताएँ होंगी। भोपाल की बड़ी झील में क्वाकिंग-कनोइंग, रोइंग और प्रकाश तरण पुष्कर में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

बास्केटबॉल और वेटलिफ्टिंग इंदौर के बॉस्केटबॉल काम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा। और एमरॉल्ड हाइट्स स्कूल में टेबल टेनिस के मुकाबले होंगे। ग्वालियर में मध्यप्रदेश बेडमिंटन अकादमी बेडमिंटन और मध्यप्रदेश महिला हॉकी अकादमी कम्पू ग्वालियर में हॉकी की प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी। स्पोर्टस कॉम्पलेक्स उज्जैन में मलखम्ब और योगासन, जबलपुर के रानीताल स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में खो-खो, तीरंदाजी और स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स रीवा में कबड्डी के मुकाबले खेले जाएंगे।

खिलाडियों को मिलेंगे ये पुरस्कार

‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को पुरुस्कार दिया जाएगा। जिसमें व्यक्तिगत खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 51 हजार रुपये और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 31 हजार और तृतीय स्थान विजेता को 21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। दलीय खेलों पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 5 लाख रुपये और द्वितीय स्थान विजेता को 3 लाख और तृतीय स्थान विजेता को 2 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में अब बेटी को लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत मिलेंगे 143000 रुपये, घर बैठे करें आवेदन

Author

Leave a Comment

Your Website
error: Alert: Content selection is disabled!!