Last Updated on 3 months ago
बुआ बनी करिश्मा करीना को आलिया की बेटी को देखने की है, तलब अपनी भांजी पर लुटाया ऐसे प्यार।
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर माता पिता बन गए हैं। आलिया ने आज मुंबई के HNSL अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। जाहिर है कपूर परिवार में बधाइयों का तांता लग गया है।
इसके अलावा तमाम सभी बॉलीवुड सितारे आलिया और रणबीर कपूर को पेरेंट्स बनने पर बधाइयां दे रहे हैं। बता दें कि आलिया भट्ट ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए माँ बनने की खबर की है। इसपर फैन्स के साथ साथ बॉलीवुड सितारे भी जम कर कमेंट्स कर रहे हैं और नन्ही परी को आशीर्वाद दे रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला, जिस पर शेर शेरनी और शावक की तस्वीर है, इस पर लिखा है हमारी जिंदगी की बेस्ट न्यूज़ हमारा बेबी आ गया है और बिल्कुल एक जादुई गुड़िया जैसी लगती है, अभिवावक बनने की खुशी महसूस हो रही है।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए आलिया ने ब्लैक इमोजी भी पोस्ट किया है। इतनी बड़ी खुशखबरी मिलने के बाद करीना कपूर भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, मेरी छोटी बहन आलिया उससे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती।
वही बुआ बनी करिश्मा ने भी बाजू पर प्याली उड़ाते हुए कहा कि कैसी है मेरी छोटी आलिया मैं दादी की दोस्त ये दोनों ही अपनी बेबी को देखने के लिए काफी बेकरार हैं और सोशल मीडिया पर अपना प्यार भी लुटा रहे हैं। इन दोनों के अलावा कई बॉलीवुड सितारे भी रणबीर आलिया को बधाइयां दे रहे हैं। आपका क्या कहना है इस खबर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट में जरूर।
और पढ़ें – पुष्पा 2 आइटम सॉन्ग में हुई “दिशा पटानी” की एंट्री