कमलनाथ ने जनता से किया 59 वादे, मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने दी अपनी दावेदारी 2023 चुनाव जीत पक्की

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का घोषणा हो चुकी है ऐसे में प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए विपक्ष कोई कसर नहीं छोड़ रहा। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार ने मंगलवार को 106 पन्नों का एक घोषणा पत्र जारी किया था जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने जनता से 59 वादे किए थे। 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस वचन पत्र को जारी करते हुए कहा कि यह वचन पत्र जनता के लिए खुशहाली और समृद्धि का संदेश है साथ ही महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए नारी सम्मान योजना के तहत हर महिला को 15 रुपये की सहायता राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया। 

कमलनाथ ने अपने 106 पन्नों के वचन पत्र में जनता से 59 वादों की चर्चा की जिसमें बाल विकास से लेकर बेटी का विवाह, महिलाओं के लिए जाग्रक्ता और वृद्ध व विधवा महिलाओं के लिए अनेक योजनाएँ चलाने का आश्वासन दिया है सिर्फ इतना ही नहीं कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री ने महिलाओं के उत्थान के साथ-साथ किसानों को एवं सरकारी कर्मचारी सहित समाज के सभी वर्गों के लाभ के लिए कार्य करने का वचन दिया है। 

नारी सम्मान योजना के तहत मिलेंगे 1500 रु 

कांग्रेस ने लाडली बहन योजना को मात देने के लिए नारी सम्मान योजना को आरंभ करने की घोषणा की है जिसके अंतर्गत प्रदेश की शादीशुदा और अविवाहित महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में हर महीने 1500 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। 

बेटी की शादी में मिलेंगे 1 लाख रुपये  

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आप सब मेरा परिवार हो आपकी बेटी मेरी बेटी जैसी है उसके विवाह में कोई अर्जन ना आए उसके लिए 1.01 लाख रुपये की सहायता के लिए दूंगा जिससे बिटिया की शादी धूमधाम से हो जाएगी। 

महिलाओं को मिलेगी पेंशन व प्रोत्साहन राशि 

आपको बता दें कि जारी वचन पत्र में कांग्रेस ने विधवा महिलाओं के प्रोत्साहन के लिए विधवा विवाह प्रोत्साहन योजना के लिए एक 1.51 लाख प्रोत्साहन राशि के रूप में देने का वादा किया है साथ ही वृद्ध, दिव्यांग और परित्यक्त महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा के लिए ₹1200 हर महीने पेंशन राशि देने का भी कहा है। 

25 लाख तक की मिलेगी सहायता 

 महिला को आत्मनिर्भर बनाने और अपने जीवन में कुछ कर दिखाने के लिए स्टार्टअप योजना के तहत सरकार महिलाओं को 25 लाख तक की आर्थिक सहायता देगी। 

रसोई गैस और यात्रा में मिलेगी छूट 

 कमलनाथ ने प्रदेश की जनता को ये वचन दिया है कि प्रदेश में उनकी सरकार बनने पर रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए महीना कर दिए जाएंगे इसके अलावा महानगरीय बस सेवाओं में महिलाओं को यात्रा के लिए फ्री पास दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें –  खेत में नलकूप लगाने पर मध्यप्रदेश सरकार देगी 5 लाख रुपये अनुदान, इस तरह करें घर बैठे आवेदन

घर, बाडीबाड़ा कार्यक्रम के लिए भुखंड 

ग्रामीण परिवारों के लिए भी कमलनाथ की बड़ी सौगात कहां घर बाडी-बाड़ा कार्यक्रम के तहत सभी ग्रामीण परिवारों को आवास और बाडी-बाड़ा  में साग सब्जी के साथ-साथ पशुपालन से आजीविका हेतु भूखंड अवन्तित करेंगें। 

आईपीएल टीम के साथ-साथ किसानों को दिया वादा 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की जनता से कहा कि हमारे प्रदेश की अपनी खुद की एक आईपीएल टीम होगी इसके अलावा अन्य कई घोषणाओं के बाद कमलनाथ ने किसानों को एक वादा अलग से दिया कि वह किसानों का गेहूं 2600 रुपए प्रति क्विंटल देंगे और इसे बढ़ाकर 3000 रुपए प्रति क्विंटल तक ले जाएंगे।

इसे भी पढ़ें – बिना ट्रैक्टर वाली लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी 6वीं किस्त का मिलेगा लाभ, जानें पूरी जानकारी 

Author

Leave a Comment

Your Website