कमलनाथ ने कहा लाडली बहना योजना चुनावी प्रलोभन “नारी सम्मान योजना” घर-घर जाकर भरेंगे फॉर्म 

मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसका असर अब चुनावी पार्टियों में दिखने लगा है सभी पार्टियां अपने अपने वोटरों को आकर्षित करने के लिए एक से बढ़ कर एक योजनाओं को लॉन्च कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में लाड़ली बहना योजना को लागू किया है जिसमें लगभग करोड़ों महिलाएं आवेदन कर चुकी हैं। लाड़ली बहना योजना की सफलता को देखते हुए अब कांग्रेस भी महिलाओं को लुभाने के लिए नारी सम्मान योजना को 9 मई से लागू कर रही है। 

कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर तंज कस्ते हुए कहा कि शिवराज सरकार ने 18 साल तक महिलाओं के बारे में नहीं सोचा और जब अब विधानसभा चुनाव नजदीक है तो इनको बहनों की याद आ गई और इनको प्रलोभन देने के लिए योजना लेकर आ गए। अगर इनके सच्चे मामा होते तो ये काम बहुत पहले कर देना था।  इस तरह कमलनाथ ने शिवराज सरकार को निशाना बनाया। 

कमलनाथ ला रहे हैं “नारी सम्मान योजना”

लाड़ली बहना योजना के जवाब में कांग्रेस ने ‘नारी सम्मान योजना’ को लेकर आ रहे हैं जी हाँ दोस्तों कांग्रेस ने दावा किया है कि अगर हमारी सरकार बनी तो महिलाओं को 1500 रुपये नारी सम्मान योजना के तहत दिया जायगा और रसोई गैस सिलेंडर की राशि 500 रुपये कर दिया जायगा। नारी सम्मान योजना के तहत कमलनाथ 9 मई को छिंदवाड़ा से ‘नारी सम्मान योजना’ की शुरुआत करने वाले हैं।चुनाव जीतने के बाद अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो इस योजना के तहत कांग्रेस हर विधानसभा क्षेत्र से कम से कम 50,000 महिलाओं के फॉर्म भरवाने का लक्ष्य रखा है। 

घर-घर जाकर भरेंगे फॉर्म 

कमलनाथ ने कहा है कि नारी सम्मान योजना के लिए किसी भी महिला को यहाँ वहां नहीं भटकना पड़ेगा कांग्रेस के कार्यकर्ता  हर महिला के घर खुद जायेंगे और उनका फॉर्म भरेंगे। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद महिलाओं को 500 रुपये में रसोई गैस सिलिंडर और 1500 रुपये महीना आत्मनिर्भरता के लिए दिया जाएगा। 

छिंदवाड़ा में होगी शुरुवात 

कमलनाथ ने यह साफ कर दिया है कि नारी सम्मान योजना  सिर्फ अभी छिंदवाड़ा जिले की महिलाओं को मिलेगा और यह आवेदन फॉर्म भी इसी जिले की महिलाएं भर पाएंगी। कमलनाथ ने कहा कि अगर मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनती है तो यह योजना को पूरी प्रदेश में लागू कर दिया जायगा और प्रत्येक महिला को हर महीने 1500 रूपए और 500 रुपये गैस के लिए दिए जायेंगे।  

भाजपा ने किया पलटवार

शिवराज सरकार पर तंज कसने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ द्वारा नारी सम्मान योजना पर पलटवार करते हुए कहा कि यह योजना सिर्फ छिंदवाड़ा तक ही सीमित रह जायगी और और इसके फॉर्म छिंदवाड़ा में ही खत्म हो जायेंगे। लाडली बहना योजना एक्चुअल है, जबकि नारी सम्मान योजना वर्चुअल रहने वाली है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने पहले किसानों के साथ छल किया और अब बहनों के साथ छल करने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के खाते में आने लगा पैसा 

Author

Leave a Comment

Your Website
error: Alert: Content selection is disabled!!