how to manage our time in hindi
जब इंसान के पास समय रहता है तो उन्हें समझ नहीं आता है । जब समझ आता है तब इंसान के पास समय नहीं रहता है । समय ही एक ऐसा धन है जो संसार के हर व्यक्ति को बराबर मिलता है । बस फर्क इतना है की कोई समय को सोना बना लेता है तो कोई समय को सोने में गुजार देता है । यही कारन है की एक ही समय का हर इंसान के जीवन में अलग अलग प्रभाव देखने को मिलता है
निबंध की रूपरेखा
Time management क्या है
importance of time (समय का महत्व )
influence of time (समय का प्रभाव )
conclusion (निष्कर्ष)
Time management क्या है
time management एक ऐसी कला है जिसके माध्यम से हम अपने आप को परिपूर्ण तरीके से विकसित कर सकते है लाखो करोड़ो लोग ऐसे है जो सिर्फ अपने समय को manage नहीं कर पाने की वजह से अपने आप को विकसित नहीं कर पा रहे है अगर हम चाहे तो टाइम को बहुत ही आसानी तरीके से इसे मैनेज कर सकते है इसके लिए सबसे पहले हमें अपने आदतों पर गौर करना चाहिए की हम अपना ज्यादातर समय कहा खर्च कर रहे है और इसका क्या उपयोग है हमारे जीवन में सकारात्मक है या नकारात्मक है क्योकि जब समय हमारा बीत रहा होता है तो हम्मे से जयादा तर लोगो को ये भी समझ में नहीं आता है की इनका क्या प्रभाव पड़ने वाला है हमारा जीवन पर क्योकी हम बचपन से सुनते आये है समय ही बलवान होता है अगर आप खुद को एक बौद्धिक क्षमता वाले व्यक्ति के रूप में देखना चाहते है तो आपको सही समय पर सही बदलाव अपने अंदर लाना ही होगा बहुत सरे लोग इस धरती पर ऐसे हुवे है जो समय के महत्व को समझा और फिर उस पर काम करके एक बेहतर वेक्ति के रूप में खुद को निखारा है
कुछ महत्वपूर्ण बातें
समय मतलब घड़ी जिसे हम देखते तो बार बार है पर इनका संदेश हम समझ नहीं पते है जो की बिलकुल साफ है घड़ी हम्हे सिखलाती है की आपको जागरूकता के साथ हमेशा आगे बढते रहना चाहिए !
importance of time (समय का महत्व )
समय का हमरा जीवन में हमेशा से काफी महत्व रहा है जिनका संदेश अस्पष्ट रहा है जो हम्हे सिखाती है खुद को update करते हुवे निरंतर आगे बढ़ते रहो
समय हमें बताती है की जैसा आपने पास्ट में किया आपको प्रजेन्ट में वैसा ही मिला प्रजेन्ट में जैसे आप समय का उपयोग करोगे वैसे आपको फ्यूचर में मिलेगा
समय ही पैसा है धन है जीवन है जब हमारा समय बीत रहा होता है दरअसल हमारा जीवन बीत रहा होता है बहुत सारे लोग अपने जीवन में सफलता की शिखर पर जल्दी पहुँच जाता है किसी को काफी वक्त लगता है काफी सरे लोग आधे रस्ते रह जाता है इन सब में अंतर का कारण समय के अनुसार खुद में बदलाव सम्पूर्ण तरीके से नहीं कर पाना होता है
अगर आपने समय के साथ चलते रहने की आदत बना लिए तो समझिये दुसरे के मुकाबले आपका जीवन काफी सरल हो जायेगा
influence of time (समय का प्रभाव )
how to manage our time in hindi
समय का प्रभाव से आज तक कोई भी नहीं बच पाया है फिर चाहे सकारात्मक प्रभाव हो या नकररमक प्रभाव अगर हम सकारात्मक प्रभाव की बात करें तो जिसने भी समय की मूल्य को आका है साधारण सा लगाने वाला समय को असाधारण तरीके से उपयोग किया है आज समय की तरह वो भी मूलयवान वयक्ति के कसौटी में आता है हम कह सकते है की अगर आप समय के दुष्प्रभाव से बचना चाहते है तो आप समय के साथ चलना सीखिए फिर आपका जीवन नदी के बहती धारा के साथ बहते रहने जैसे आसान हो जायेगा
conclusion (निष्कर्ष)
how to manage our time in hindi
समय का निस्कर्ष बिलकुल स्पष्ट है समय बहुत ही बलवान होता है इनका प्रभाव से कोई नहीं बच पता है साधारण सा लगाने वाला समय जब हमारे जीवन से निकल जाता है तो फिर वही समय हम्हे असाधारण सा लगाने लगता है अगर आज आप समय को रिसपेक्ट करते है तो कल समय भी आपको रिसपेक्ट दिलाएगी
संदेश स्पष्ट अगर आज आप समय को मुलयमान समझ का एक खास समझ के साथ काम करोगे तो कल समय भी आपको एक invaluable व्यक्ति के कतार में खड़ी कर देगी !
how to manage our time in hindi