लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त सभी पात्र महिलाओं के खाते में डाल दी गई है। सीएम शिवराज सिंह ने रीवा जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर सिंगल क्लिक कर बैंक DBT (Direct Benefit Transfer) के तहत तीसरी किस्त की राशि सभी महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की है। जिसे आप सभी घर बैठे अपने मोबाइल से चेक कर सकते हैं। लाडली बहना योजना में दी जाने वाली किस्तों की राशि को जल्द से जल्द चेक करना अनिवार्य है, क्योंकि अगर आपके खाते में तीसरी किस्त की राशि प्राप्त नहीं होती है तो आपको अपत्ति दर्द कर जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने की जरूरत होगी।
लाडली बहनों को तीसरी किस्त में 1000-1000 हजार रुपए दिए गए हैं। तीसरी किस्त में 1.25 करोड़ महिलाओं को शामिल किया गया था और आज 10 अगस्त 2023 को सभी महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर कर दी गई है। आप सभी मोबाइल से लाडली बहना योजना डीबीटी की तीसरी किस्त की राशि चेक कर सकते हैं।
मोबाइल से लाडली बहना योजना डीबीटी की तीसरी किस्त चेक करें
मोबाइल से लाडली बहना योजना डीबीटी की तीसरी किस्त चेक करने के कई तरीके हैं लेकिन आज हम यहां 3 आधिकारिक तरीकों के बारे में जानेंगे।
स्टेप 1: लाडली बहना योजना डीबीटी की तीसरी किस्त चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ विकल्प पर क्लिक करना होगा। आगे बढ़ने से पहले आपको लाड़ली बहना आवेदन क्र. / सदस्य समग्र आईडी, कैप्चा कोड और ओटीपी वेरीफाई करना होगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको खोजें बटन पर क्लिक करना होगा और फिर ‘भुगतान की स्थिति’ विकल्प पर जाना होगा।
‘भुगतान की स्तिथि’ विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने मई, जून, जुलाई और अगस्त महीने में जारी की गई लाडली बहना योजना की किस्त और समस्त जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। इसके साथ ही आपको किया गया भुगतान सफल है या विफल आप यह भी चेक कर सकते हैं।
स्टेप 2: लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त में 1000 रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है जिसे आप ऊपर दिए गए चरणों की मदद से विस्तार से चेक कर सकते हैं लेकिन अगर आपको यह जटिल लगता है तो आप बैंक द्वारा प्राप्त SMS की जांच कर सकते हैं, डीबीटी के माध्यम से बैंक में प्राप्त होने वाली राशि का SMS आप अपने मोबाइल में देख सकते हैं। लेकिन अगर आपके खाते के लिए SMS अलर्ट ऑन नहीं है तो आपको SMS प्राप्त नहीं होगा।
स्टेप 3: नेट बैंकिंग की मदद से भी आप लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त चेक कर सकते हैं। आपके बैंक खाते में डेबिट और क्रेडिट होने वाले विवरण आप नेट बैंकिंग की मदद से चेक कर सकते हैं।
स्टेप 4: लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त की राशि आप डायरेक्ट बैंक जाकर भी चेक करा सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक पासबुक और आधार कार्ड लेकर नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा।
यह भी पढ़ें – MP Khiladi Protsahan Yojana: खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत दी जाएगी 10,000 से 50,000 रुपये तक की राशि
लाडली बहनें तीसरी किस्त की राशि प्राप्त ना होने पर करें यह काम
लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त की राशि 1000 रुपए सभी बहनों के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए हैं। अगर किसी महिला के खाते में राशि प्राप्त नहीं होती है तो 2 से 3 दिनों का इंतजार करना होगा। इसके साथ ही आधार लिंक बैंक डीबीटी सक्रिय करना होगा।
अगर किसी महिला के खाते में बैंक eKYC, बैंक डीबीटी सक्रिय होने और 2 से 3 दिनों का इंतजार करने पर भी तीसरी किस्त की राशि प्राप्त नहीं होती है तो हेल्प डेस्क नंबर 0755-2700800 पर कॉल या cmlby.wcd@mp.gov.in पर मेल कर सकते हैं। इसके साथ ही जनसुनवाई केंद्र में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें – लाड़ली बहना तीसरी किश्त 12 बजे पहले कर लें यह काम वरना नहीं आएंगे बैंक DBT खाते में पैसा