प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरूआत 2016 में की गई थी और इस योजना के जरिए राज्य की अनेक महिलाओं द्वारा लाभ लिया जा रहा है। हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहनों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर में 600 रुपए की सब्सिडी सहित अन्य लाभ भी दिए जा रहे हैं। अगर आप भी मध्यप्रदेश या अन्य किसी भी राज्य के निवासी हैं तो आप उज्जवला योजना में आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2023
लाडली बहनों को उज्जवला योजना के तहत 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर प्राप्त होगा। अगर आपका गैस कनेक्शन उज्जवला योजना के तहत पंजीकृत नहीं है तो आप 450 रुपए का गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे इस लिए आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु उज्जवला योजना में आवेदन जरूरी करना चहिए।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर प्राप्त होगा। और लगभग 600 रुपए गैस सिलेंडर सब्सिडी के बैंक खाते में प्राप्त होंगे। इसके साथ ही गैस चूल्हा फ्री दिया जाता है और समय समय पर सरकार द्वारा विभिन्न तरह के लाभ उज्जवला योजना के तहत दिया जाते हैं।
लाडली बहनें उज्जवला योजना के लिए आवेदन कैसे करें
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद ‘Apply for New Ujjwala 2.0 Connection’ विकल्प पर जाकर उज्जवला योजना का फार्म ऑनलाइन भरना होगा और सहायक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आप सफलतापूर्वक उज्जवला योजना में आवेदन कर सकते हैं।
लाडली बहनें उज्जवला योजना में आवेदन करने के लिए 2 तरीकों का इस्तेमाल कर सकती हैं। पहला आप घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और दूसरा आप ऑफलाइन भी उज्जवला योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। नीचे हमने दोनों ही तरीकों के बारे में बहुत ही आसान चरण दिए हैं जिनकी मदद से आप भी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – 21 से 23 वर्ष की लाड़ली बहनें ध्यान दें! 10 सितंबर से पहले ऐसे चेक करें आवेदन स्टेटस
उज्जवला योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
उज्जवला योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें की चरण दर चरण प्रक्रिया निम्नलिखित है।
उज्जवला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
उज्जवला योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट http://pmuy.gov.in/ पर जाएं।
‘Apply for New Ujjwala 2.0 Connection’ विकल्प पर जाएं।
उज्जवला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको मेनू में दिए गए विकल्प ‘Apply for New Ujjwala 2.0 Connection’ पर जाना होगा। इसके बाद आपको नए पेज में ‘Online Portal’ का विकल्प नीचे दिखाई देगा। या फिर आप डायरेक्टर इस लिंक https://www.pmuy.gov.in/ujjwala2.html# पर भी जा सकते हैं।
आगे आपको जिस कम्पनी का कनेक्शन चहिए उसका चुनाव करना होगा। पोर्टल पर आपको Indane, Bharat Gas और HP Gas के विकल्प दिखाई देंगे। हैं। इसमें से आप किसी भी एक विकल्प का चुनाव कर सकते हैं।
“Ujjwala Beneficiary Connection” विकल्प पर जाएं।
किसी भी गैस कनेक्शन कंपनी का चुनाव करने के बाद आप चुनाव किए गए गैस कनेक्शन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएंगे। और फिर आगे आपको Ujjwala Beneficiary Connection विकल्प पर जाना होगा। और लोकल डिस्ट्रीब्यूटर की तलास करनी होगी।
फार्म भरें और सहायक दस्तावेजों को अपलोड करें।
आगे आपको उज्जवला योजना का फार्म दिखाई देगा जिसमें दर्ज सभी जानकारी को भरना होगा। और सहायक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
उज्जवला योजना फार्म भरने के बाद सबमिट करें।
फार्म भरने और सहायक दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपको अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। और इस तरह आप घर बैठे ऑनलाइन प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आप ऑनलाइन उज्जवला योजना में आवेदन कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान और मजेदार प्रक्रिया है इसके अलावा आप ऑफलाइन भी उज्जवला योजना में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट से उज्जवला योजना का फार्म डाउनलोड करना होगा। या फिर आप नजदीकि गैस वितरण कम्पनी में जाकर भी फार्म प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद फार्म में दी गई समस्त जानकारी और सहायक दस्तावेजों को संलग्न कर गैस वितरण कम्पनी में जाकर जमा करना होगा।
यह भी पढ़ें – Ladli Bahna Yojana: 10 सितंबर को जारी होगी चौथी किस्त, बैंक खाता रखें अपडेट