Last Updated on 3 months ago
बाघा से इंटरव्यू में पूछा गया कि जो सेठानी जी थी, वो आप लोगों का कितना ख्याल रखती थी, आपको कॉल करती थीं, लेकिन अब उनके ना होने पर आप उनको कितना मिस करते हैं…??
बाघा ने हस्ते हुए जवाब दिया कि, “सेठानी जी को तो सेठ जी जायदा मिस करते है, लेकिन हां जितने भी आर्टिस्ट हमारे शो के जो मिस है, वो सभी बहुत जल्द वापस आ जायेंगे, और आप सभी को बहुत जल्द बहुत बड़ा सरप्राइज भी मिलने वाला है,”
तो इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जल्द ही दयाबेन की एंट्री होने वाली है। आपको साफ तौर पर बता दे कि हाल ही में बाघा भाई जो कि जेठालाल जी की दुकान में काम करते है, इन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे भी सेठानी जी यानी दयाबेन को बहुत मिस करते है, जब भी सेठानीजी सेट पर होती थीं, तो एक अलग ही खुशी और एनवायरमेंट सेट पर होता था।
इंटरव्यू में बाघा जी से पूछा गया कि आखिर कैसे होगी दयाबेन की एंट्री तो उन्होंने उसका जवाब देते हुए कहा कि इसका जवाब तो असित मोदी जी ही दे सकते है,
लेकिन इसके साथ ही उन्होंने जेठालाल जी को लेकर बोला कि जेठालाल भी दयाबेन को बहुत मिस करते हैं, और हम सभी काफी जायदा मिस करते हैं।
और पढ़ें – जेठालाल और असित मोदी अब एक नए मिशन पर, वह है पोपटलाल की शादी
दोस्तों असित मोदी जी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमे पता है हम सभी दयाबेन को मिस कर रहे है, और आप सभी भी मिस करते है, लिकिन दयाबेन दूसरी बार मां बनी है, तो शो में वापसी करने में थोड़ा समय लग सकता है।
और उनसे पूछा गया कि क्या दयाबेन का रिप्लेसमेंट शो में हो सकता है क्या?
तो उन्होंने कहा कि हां बिल्कुल अगर इसमें अधिक से ज्यादा समय लगता है तो उनका रिप्लेसमेंट यहां पर हो सकता है ।
और पढ़ें – अपनापन | घर से निकलते वक्त इमोशनल हो गई पल्लवी
अब यह देखने काफी जायदा दिलचस्प होने वाला है कि शो में दयाबेन की कब और कैसे होने वाली है,
इसमें आपकी क्या राय है हमें कमेंट्स बॉक्स में जरूर बताएं।