मध्यप्रदेश में मानसून के कहर की असली तस्वीर। मौसम विभाग की चेतावनी अब हकीकत में बदल चुकी है। झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ से उठे डिप्रेशन ने मप्र के कई ज़िलों में ज़बरदस्त बारिश और बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं।
मध्यप्रदेश के कई ज़िलों में पानी अब सिर्फ नदियों में नहीं, घरों के आंगनों और लोगों की ज़िंदगी में भी घुस चुका है। जहां एक ओर खेतों को पानी की ज़रूरत थी, वहीं अब गांवों में नाव की ज़रूरत पड़ रही है। मंदिर जलमग्न हैं, रास्ते बंद हैं और प्रशासन दिन-रात लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाने में जुटा है। ये बारिश अब मौसम की नहीं, जीवन की परीक्षा बन चुकी है।
भोपाल से इंदौर तक झमाझम बारिश का असर
शनिवार सुबह भोपाल में तेज़ बारिश हुई, जहां सिर्फ सुबह 8:30 बजे तक डेढ़ इंच तक बारिश दर्ज की गई। इसी तरह इंदौर, रतलाम, दतिया, खजुराहो और सतना जैसे शहरों में भी भारी बारिश देखने को मिली।
जबलपुर में 52% ज्यादा बारिश, नर्मदा नदी उफान पर
जुलाई में अब तक जबलपुर में औसत से 52% ज़्यादा बारिश हो चुकी है। बरगी डैम के 15 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। गौरीघाट जैसे पवित्र स्थलों पर मंदिर जलमग्न हो गए हैं। वहीँ शिवपुरी पांच साल की बच्ची की मलबे में दबकर मौत शिवपुरी जिले के रन्नौद गांव में लगातार बारिश की वजह से राजेन्द्र जाटव का कच्चा मकान गिर गया। अंदर सो रही पांच साल की बेटी सलोनी की दर्दनाक मौत हो गई।
उज्जैन में तीन इंच बारिश, शिप्रा नदी में उफान
तीन इंच से ज़्यादा बारिश के बाद उज्जैन में शिप्रा नदी उफान पर आ गई है। छोटे पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है, कई मंदिर जलमग्न हो चुके हैं। जयसिंहपुरा क्षेत्र का नाला फटने के कारण महाकाल लोक परिसर तक में पानी घुस गया।
बैतूल और रायसेन में कच्चे मकान गिरे, NDRF अलर्ट पर
-
बैतूल: डढारी गांव में एक महिला रमिया इवने (30) पर दीवार गिर गई, उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
-
रायसेन: उदयपुरा में बाढ़ की स्थिति है। घरों में पानी भर चुका है और NDRF की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं।
ग्वालियर में 7.76 इंच बारिश, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया
पिछले 36 घंटे में ग्वालियर में 7.76 इंच बारिश हो चुकी है। डबरा के नंदू का डेरा क्षेत्र से करीब 50 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर राहत शिविरों में पहुंचाया गया। वहीं बड़ेरा गांव में एक व्यक्ति प्रीतम स्टॉप डैम में बह गया, जिसकी तलाश अभी जारी है। अन्य जिलों की स्थिति
शहडोल:36 घंटे से रुक-रुक कर बारिश जारी है। सिंहपुर, डिंडौरी, रायपुर और नागपुर रोड बंद हो चुके हैं। बजाग क्षेत्र में 15 घंटे की लगातार बारिश से बुरा हाल है।
अनूपपुर: बीते 24 घंटे में 63.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। जैतहरी-झाई ताल मार्ग पर दो युवक तेज़ बहाव में बह गए, जिनमें से एक राजकुमार भैना का अब तक पता नहीं चल सका।
मंडला: मवई और घुघरी क्षेत्रों में नदियां उफान पर हैं। फड़ेज नदी पर बना पुल बह गया है जिससे कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अभी बारिश थमने के आसार नहीं हैं। डिप्रेशन पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और अगले 2-3 दिन तक इसी तरह के हालात बने रह सकते हैं। लोगों से अपील है कि सुरक्षित स्थानों पर रहें, प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और नदी-नालों से दूर रहें।