happy new year in hindi
Enjoy wishing this year
wishing happy new year in hind
साल के अंत में , नयी साल के शुरुआत में 💚
खुशहाली के सफर में , परिवार के खुशी में 💚
अपनो के प्यार में, रिश्तेदारी के आशीर्वाद में 💚
दोस्ती के मिसाल में , जीवन के कण-कण में 💚
खुशियाँ युही भरी रहे आपके पूरी जीवन में 💚
नहीं साल का पैगाम
happy new year wishes in hindi
shayari of happy new year in hindi
साल के 365 दिन महीनों में 30 दिन , दिन में 24 घंटा ,
घंटों में 60 मिनट और मिनटों में हर सेकेंड ,
पल में हर छन बिताना पड़ता है तब जाकर happy New year कहलाता है
यूंही ही नहीं ये नया साल बन जाता है जीवन के हर रंग में ,
कठनाइयों के हर क्षण में , जीवन के संघर्ष में ,मुसीबत के हर पड़ाव में,
सुख में , दुख में भी खुद को सीचना परता है तब जाकर कहीं ये happy new year कहलाता है ।
यूंही नहीं ये नयी साल कहलाता है खिलखिलाते घर आंगन की पोखारें में ,
मां के ममता में, पिता के स्नेह में , भाई के दुलार में , बहन के प्यार में ,
रिश्तेदारों के सम्मान में खुद को पिरोना परता है तब जाकर कहीं से happy New year कहलाता है
यूंही नहीं ये नया साल बन जाता है बचपन की मीठी यादों में ,
गांव के गलियों में , लहलहाती खेतों में , पिकनिक पर दोस्तों के टोली में ,
फिर मस्ती भारी उमंग में खुद को डूबना परता है तब जाकर कहीं ये happy New year कहलाता है।
यूंही नहीं नया साल बन जाता है जीवन के मैदान में मुसीबतों के आर में,
मौसम के पड़ाव में, चिलचिलाती धूप में, कराके की ठंड में ,
संघर्ष के मैदान में खुद को मजबूत करना पड़ता है तब जाकर कहीं ये happy New year कहलाता है ।
यूंही नहीं ये नया साल बन जाता है। सफलता के सफर में , असफलता के हार में ,
एक exam ke लिए लम्बे इंतजार में , नाकामयाबी के आर में , कष्ट में,
पीड़ा में खुद को मजबूत करना पड़ता है तब जाकर कहीं ये happy New year कहलाता है
यूहीं नहीं ये नया साल बन जाता है काली अंधेरी रात में , कल का खोप में ,
पता नहीं क्या होने वाला है इसका डर में, नम आंखों में , चंचल मन में ,
कुछ समझ नहीं आ रहा है इसका डर से खुद को निकालना परता है । तब जाकर कहीं ये happy New year कहलाता है।
happy new year quotes in hindi
happy new year wish for you
नाय साल आपके खूबसूरत अंदाज का एक पहल हो
आप अपने जीवन में खूब सफल हो जीवन में गम का कोई न परछाई हो
नयी साल का हर सवेरा आपके कामयाबी का सफर हो
आप हर दिन तरक्की कुछ इस कदर करो की
ये शाम भी आपका हो और सुबह की हर पैगाम भी आपका हो
घर आपका खुशियों से भरा रहे आप जितना खुशियाँ दूसरों को देना चाहे
उससे दुगुना आपके पास रहे
हर पल आपका इतना हसीन हो की हर रिश्ता आपसे संगीन हो
युही आपका हर दिन तरक्की का एक नयी सफर हो
I hope guys you love this poem
इसे भी पढ़े