लाड़ली बहना योजना से वंचित रह गई महिलाओं के लिए खुशखबरी, CM शिवराज ने किया एक बड़ा ऐलान 

विधानसभा चुनाव की घड़ी दिन-ब-दिन नजदीक आ रही है ऐसे में कोई भी काम कार्यकर्ता दल जनता को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे अभी सोमवार को शहडोल जिले में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी उपस्थिति यह सभा चुनावी मुद्दों से संबंधित थी। 

सोमवार को शहडोल जिले में जयसिंहनगर और जयपुर विधानसभा में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो बहने लाडली योजना का लाभ लेने से वंचित रह गई थी उनको मैं वादा करता हूं कि उनको अपना नाम जुड़वाने का दूसरा मौका दिया जाएगा। सीएम शिवराज ने कहा कि हम इस योजना का एक नया चरण चालू करेंगे जिस्मे कई महिलाएं जो वंचित रह गई थी वह आवेदन कर सकेंगी। 

सभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अन्य कई बातों पर चर्चा करते हुए कहा कि मैं सीएम की कुर्सी पर केवल आनंद उठाने के लिए नहीं बैठा हूं बल्कि इसलिए बैठा हूं कि राज्य की जनता की सेवा कर पाऊं उनके जीवन में खुशियां ला सकु और इन्हें एक सुनहरा कल प्रदान कर सकु, साथ ही, यह भी कहा कि आप सब मेरा परिवार हो और मेरा परिवार हो मेरे लिए भगवान है। 

लाड़ली बहना लाभार्थियों को मिलेंगे 3000 रुपये 

शहडोल सभा में लाडली बहना योजना से वंचित महिलाओं को आश्वासन देते हुए कहा कि जिनके नाम योजना में से छूट गए हैं या किसी कारणवश उनका फॉर्म रिजेक्ट हो गया था तो उनको उनको एक मौका और दिया जाएगा अपना नाम योजना से जोड़ने के लिए साथ ही सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि इस योजना को महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए बनाया गया था, जिसके तहत हर महिला को ₹1000 दिए जाते थे, जिसे बढ़ाकर अब 1250 कर दिया  गया है साथ ही सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि यह राशि सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं होगी हम लगातार प्रयास में लगे हैं कुछ ही समय में यह राशि 3000 तक कर देंगे। 

विपक्ष पर साधा निशाना 

शहडोल सभा में सीएम शिवराज ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी मुझसे बहुत परेशान है खुद तो आज तक राष्ट्र के लिए कुछ कर नहीं पाई और हम अगर कुछ करते हैं तो हम भी परेशान हैं। पहले लाडली बहना योजना के माध्यम से जनता के बीच व्यवहार फेलाई की आधे से ज्यादा नागरिकों के नाम ही नहीं आएंगे फिर कहा की पैसा नहीं डालेंगे जब ऐसा कुछ नहीं हुआ तो कहने लगे सिर्फ ₹1000 रुपाए ही डालेंगे और ना जाने क्या क्या। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकल में तो कभी पैसे नहीं डाले और ना ही कोई विकास किया पर हमने ऐसा कर दिखाया तो इस पर सवाल उठाने आ जाते हैं। 

कंकाली मंदिर में की आराधना 

सीएम शिवराज सिंह चौहान शहडोल चुनावी सभा में शामिल होने से पहले कंकाली मंदिर गए वहां उन्होंने नवरात्रि के पर्व पर पहले मां कंकाली देवी और सिंहवासनी की पूजा आराधना की उसके बाद सभा की तरफ बढ़े।

इसे भी पढ़ें – 1 से 6 साल के बच्चों को मिलेंगे 1500 रुपये प्रतिमाह, इस तरह करे ऑनलाइन आवेदन

खुशबू अनाथ नहीं उसके मामा उसके साथ हैं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा में कई विषयों पर चर्चा करने के बाद खुशबू नाम की एक मासूम बच्ची को बुलाया और बताया कि उसके माता-पिता का स्वर्गवास हो गया है पर उसके बावजूद यह बच्ची अनाथ नहीं होगी क्योंकि मैं उसका मामा उसके साथ हूं भले ही अभी आचार संहिता लागू है पर मेरा इस बच्ची के प्रति जो फर्ज है वह मैं पूरा करूंगा इसके भविष्य को सुरक्षित करना मेरी जिम्मेदारी है इसके जीवन का संपूर्ण खर्चा मैं उठाऊंगा।

Author

  • Karan Sharma

    मेरा नाम करण है और मैं apnakal.com वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखता हूं। हिंदी लिखने का मेरा जुनून है जो मुझे सब कुछ के बारे में लिखने के लिए प्रेरित करता है।

Leave a Comment

Your Website