लाड़ली बहना योजना मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलायी गयी एक महत्वकांशी योजना है। इस योजना को इस साल 15 मार्च 2023 को आरंभ किया गया है। लाडली बहाना योजना को आरंभ करने के लिए सरकार का उद्देश्य प्रदेश की आर्थिक रूप से गरीब महिलाओं को सहायता प्रदान करना है।
लाड़ली बहना योजना में लगभग 1.32 करोड़ महिलाओं ने आवेदन किया था साथ ही उनके आवेदन स्वीकार करने के बाद उनको इस योजना का लाभ पहुंचाया गया। इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश की सभी लाभार्थी महिलाओं को ₹1000 की राशि उनके बैंक खाते में राज्य सरकार द्वारा डाली जाती है। जैसा कि आपको पता है सीएम शिवराज की घोषणा के बाद इस राशि को 1250 कर दिया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाडली बहना योजना की अंतर्गत महिलाओं को अब तक पांच किस्त प्रदान की जा चुकी है। पर जैसा कि आपको पता है विधानसभा चुनाव की तारीख आ चुकी है और उसी के चलते सभी चुनाव राज्य में आचार संहिता लागू कर दी गई है। जिसको चलते सभी योजनाओं को स्थगित कर दिया जाता है ऐसे में लाडली बहना लाभार्थियों को इस बात की चिंता है कि क्या अब उन्हें योजना की 6वीं किस्त की राशि मिलेगी या।
कब मिलेगी लाड़ली बहने की 6वीं किस्त
आचार संहिता लगाने के बाद लाडली बहना लाभार्थियों के मन में ये सवाल बहुत तेजी से उठ रहे हैं कि अब उन्हें छठी किस से मिलेगी या नहीं तो हम आपको बता दें की सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 5वीं किस्त की राशि ट्रांसफर करते समय यह घोषणा कर दी थी की 6वी किश्त आचार संहिता लगने के बाद भी प्रदान की जाएगी और ये किस्त हर महीने की तरह 10 नवंबर को डाली जाएगी।
किस्त की राशि कैसे चेक करें
वैसे तो आपको पता होगा कि जैसे हे योजना की राशि सीएम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है तभी आपका विभाग द्वारा या आपके बैंक द्वारा सूचित किया जाता है पर कभी-कभी कुछ तकनीकी समस्या के चलते ऐसा नहीं होता उस हालात में आप अपना पैसा इस प्रकार चेक कर सकते हैं:-
- योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
- इसके बाद होम पेज पर भुगतान की स्थिति के ऑप्शन को ओपन करें।
- वहां पर आवेदन क्रमांक या समग्र सदस्य क्रमांक दर्ज करे।
- कैप्चा डालते हुए OTP भेजे।
- फिर मोबाइल नंबर डालते हुए OTP भेजे।
- उसके बाद आपका भुगतान का ऑप्शन दिखेगा वहां पर क्लिक करके अपनी किश्त के पैसे को चेक करें।
इसे भी पढ़ें – आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के 3516 पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं और 12वीं पास जल्दी करें ऑनलाइन आवेदन