भारत सरकार द्वारा एक वैधानिक निकाय है। EPFO को भारत का सबसे बड़ा सामाजिक सुरक्षा संगठन मना जाता है और आपको बता दें की EPFO राष्ट्र के नागरिकों की सेवानिवृत्ति के लिए बचत करने का काम करता है। कारखानों या प्राइवेट संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों को Provident Funds (PF) प्रदान करने के लिए EPF विधेयक 1952 में संसद में पेश किया गया था।
EPF एक्ट 1952 के तहत कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा PF के रूप में कटता है। आपको बता दें कि इतना ही पैसा आपकी कंपनी भी आपके PF अकाउंट में जमा करती है ताकि आपके रिटायरमेंट के समय कोई समस्या ना हो साथ ही आप अगर कंपनी बदलते हैं तो आपका PF अकाउंट नए PF अकाउंट से टैक्स फ्री होकर मर्ज भी कर सकते हैं।
आपको यह जानकर अच्छा लगेगा की कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने साल अगस्त में शुद्ध रूप से 16.49 लाख सदस्य जोड़े है। ये जानकारी संगठन द्वारा प्राप्त हुई है। बता दें कि ये नियम वेतन पर नौकरी पाने वालों के आंकड़े में ये बढ़ोतरी हुई है।
अगस्त में हुए इतने नए रजिस्ट्रेशन
EPFO से मिली आंकड़ों के मुताबिक आपको बताते हैं कि इस साल अगस्त के महीने में लगभग 9.26% लोगों ने EPFO में नया पंजीकरण लिया है इन आंकड़ों के साथ यह भी पता चला है कि इस साल नौकरी पाने वाले लोगों में युवाओं की संख्या ज्यादा है। EPFO में पंजीकरण करने वाले 18 से 25 वर्ष की आयु के कुल 58.83% नये सदस्य हैं।
EPFO से जुडने वाले सदस्यों में महिलाओं की तादाद ज्यादा
अगर हम बीते आंकड़ों की बात करें तो पिछले 2 महीनों में EPFO में नए सदस्यों के जुडने की वृद्धि हुई है और बाहर जाने वाले सदस्यों की गिनती में गिरावट आई है। पिछले 2 महीने यानी कि हम जुलाई के महीने की बात करें तो शुद्ध रूप से 3.43 लाख महिला सदस्य EPFO से जुड़ीं है जो पिछले सालो की तुलना में ज्यादा है।
किन राज्यों में हुई सबसे अधिक वृद्धि
पिछले महीने अगस्त में नई सदस्य EPFO में शामिल हुए हैं जिनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात और हरियाणा राज्य सबसे आगे है इन राज्यों में नये सदस्यों की तादाद 9.96 लाख बड़ी है जो कि कुल नये सदस्यों का 58.64% है। ये सारे आंकडे अगस्त माह की है क्योंकि इन आंकड़ो को बिल्कुल सही बताना संभव नहीं है ये दिन प्रतिदिन के हिसाब से बढ़ते घटते हैं।
इसे भी पढ़ें – लाड़ली बहनों को फिर मिलेगा तोहफा, दिवाली के 2 दिन पहले खाते में आएंगे इतने रुपये