बिना OTP मांगे कर दिए बैंक खाता खाली ऑनलाइन ठगी का नया तरीका, आप भी रहें सतर्क

आज के डिजिटल समय में धोखाधड़ी के बहुत से मामले सामने आ रहे हैं और ऑनलाइन ठगी इन मामलों में हर दिन बढ़ोत्तरी हो रही है। जैसे जैसे डिजिटल पेमेंट की सुविधाओं और यूजर बढ़ रहे हैं वैसे ही ग्राहकों का पैसा ठगने के लिए ठग भी फ्रॉड करने के लिए नए-नए तरीके अपना
रहे हैं। ये ठग ऑनलाइन सेवाओं से जुड़ी नय नय तरीकों को अपनाते हैं और उसी में ग्राहकों को उलझा कर पैसे ठग कर लेते हैं।

आज हम आपको ऐसी ही एक घटना के बारे में बता रहे हैं जो ठग ने हमारे एक ग्राहक को ठगने की कोशिश की। ऐसे में आप भी सतर्क रहिए और भूलकर भी वो काम ना करें जो लोग कर चुके हैं। 

आपको बता दें कि नए तरीके में बैंक से लिंक आपके यूपीआई खाते को टारगेट किया जा रहा है। कई लोगों के साथ हो चुके ऐसे हेराफेरी को आपके लिए भी जानना जरूरी है ताकि आप इसका शिकार न हो। अगर कोई भी अनजान व्यक्ति आपसे फोन पर इस तरह का काम करने को कहे तो तुरंत फोन काट दें और नंबर को रिपोर्ट कर दें। इससे आप खुद को तो सुरक्षित तो करेंगे ही और भी लोगों की मदद कर पाएंगे।

यह घटना कुछ इस प्रकार थी कि मेरे एक दोस्त जिसका नाम अमन है उसने एक शॉपिंग वेबसाइट से 22 हजार का मोबाइल फोन आर्डर किया था वह फोन 14 तारीख को डिलीवर होना था। लेकिन अमन के पास डिलीवर होने के एक दिन पहले कॉल आया और कॉल करने वाले शख्स ने खुद को उसी शॉपिंग वेबसाइट कंपनी का कस्टमर केयर बताया। उसके बाद वह अमन से उसके प्रोडक्ट की जानकारी ली और एड्रेस वेरिफिकेशन की मांग की। 

एड्रेस वेरिफिकेशन के बहाने ठगी 

यहाँ तक अमन से उसको सही समझते हुए उसको अपनी एड्रेस जानकारी दे दी हालाँकि अमन को थोड़ा शक हुआ क्योकि उसने अपना एड्रेस पहले से ही वेबसाइट में डाल रखा था। इसके बाद उस कस्टमर केयर ने अमन को बोला कि में आपको एक लिंक भेजा जा रहा हूँ  उस पर क्लिक करके एडरेस कंफर्म करना है। अमन ने उस लिंक को ओपन किया तो उसमें यूपीआई पेमेंट गेटवे खुल गया और बैंक की जानकारी पूछने लगा। 

अमन ने अभी अभी यूपीआई पेमेंट गेटवे का उपयोग करना सीखा था जिसकी वजह से वह ठग की बातों में आ गया और अपने UPI बैंक की जानकारी दे दी। फिर क्या था अमन के UPI से तुरंत ही 20000 रुपये गायब हो गए जो उसने अपना नया फोन लेने के लिए रखा था। उसके बाद उस कस्टमर केयर  कट गया और अमन को कुछ समझ ही नहीं आ पाया की आखिर यह कैसे हुआ। 

सतर्क रहें 

तो दोस्तों आप देख सकते हैं कि ठगी करने के लिए किस किस तरह के रास्ते अपनाय जा रहे हैं जैसे जैसे लोगों की डिजिटल सुविधाएँ बढ़ रही है वहीं इस तरह के ठग के मामले भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में आपको सतर्क रहना चाहिए और कभी भी किसी भी व्यक्ति को अपना बैंक खाते या UPI की डिटेल्स नहीं देनी चाहिए। 

यह भी पढ़ें – 

Author

Leave a Comment

Your Website
error: Alert: Content selection is disabled!!