कर्मचारियों को मिला दिवाली का तोहफा एरियर के भुगतान की प्रक्रिया हुई चालू, देखें संपूर्ण जानकारी 

कर्मचारियों के लंबे इंतजार के बाद ये दिल को खुश कर देने वाली खबर सरकार की तरफ से सामने आई है आपको बता दें कि सरकार की तरफ से कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा मिलने वाला है क्योंकि सरकार ने कॉलेज के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों की अर्जी को स्वीकार करते हुए एरियर की राशि का भुगतान प्रक्रिया को आरंभ करने का निर्णय लिया है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चंडीगढ़ के गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज द्वारा सातवें वेतन आयोग के तहत अपने गैर सहायता प्राप्त शिक्षकों को सुनिश्चित अनुदान और लाभ वितरित किया गया है। आपको शायद सूचना नहीं हो पर ऐसा करने वाला गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज चंडीगढ़ का पहला कॉलेज बन गया है। 

सूचना के लिए बता दें कि शिक्षक कर्मचारी और पेंशन भोगी साल 2016 से एरियर के भुगतान का इंतजार कर रहे थे पर अब जाकर उनके इस सपने को साकार किया जा रहा है बता दें कि राज्य सरकार द्वारा DA  कि किस्त जारी करने के आदेश भी जारी किये जा चुके हैं जिसके चलते समस्त कॉलेज के शिक्षकों और पेंशन भोगियों के एरियर भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

लम्बे समय का इंतज़ार अब हुआ ख़तम, एरियर का होगा भुगतान  

आपको बता दें कि चंडीगढ़ के अन्य सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज द्वारा शिक्षक कर्मचारियों के लंबित एरियर का भुगतान अगले महीने दिसंबर के अंत तक कर दिया जाएगा लेकिन समस्या यहां समाप्त नहीं हुई क्योंकि चंडीगढ़ एडेड कॉलेज टीचर एसोसिएशन गैर सहायता प्राप्त शिक्षकों की सेवानिवृत्ति और संशोधित वेतनमान पर कर्मचारियों  को लाभ प्रदान करने की मांग विभाग से कर रहा है। 

अन्य कॉलेज भी कर रहे मांग 

जैसा की हमने बताया चंडीगढ़ के कॉलेज द्वारा शिक्षक कर्मचारियों को एरियर के भुगतान करने के बाद अन्य कई कॉलेज इसकी मांग कर रहे हैं साथ ही आपको बता दें कि चंडीगढ़ की सरकारी और निजी मान्यता प्राप्त 14 कॉलेज के 600 शिक्षकों के लंबित एरियर के भुगतान का निर्णय लिया गया है। 

कितनी होगी एरियर की  राशी 

 साल 2016 से लम्बे समय तक कॉलेज के शिक्षकों और पेंशन भोगियों को एरियर का भुगतान करने के लिए सरकार ने मंज़ूरी दे दी है जो अक्टूबर के वेतन के साथ जुड़कर तकरीबन 9 लाख से 25 लाख तक उनको उनके बैंक खाते में भेजा जाएगा। बता दे कि यह अधिसूचना शिक्षा सचिव पूर्वा गर्ग द्वारा जारी की गई है जिसके निर्देश की कॉपी कॉलेजों को भेजी गई है। 

Author

Leave a Comment

Your Website