मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरु की गई लाडली बहना योजना का तीसरा चरण प्रारंभ हो रहा है। पहले चरण में कुल 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं ने सफलतापूर्वक आवेदन किया। और 25 जुलाई से दूसरी चरण प्रारंभ किए गए थे लेकिन 21 से 60 वर्ष की लाडली बहनों के आवेदन किए जा रहे थे। लेकिन अब बिना ट्रैक्टर वाली 23 से 60 वर्ष की लाडली बहनों के लिए फिर से पोर्टल खोले जा रहे है जिसमें आप सभी बची हुई महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
लाडली बहना योजना तीसरा चरण
लाडली बहना योजना का तीसरा चरण प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें सभी पात्र महिलाएं जिनकी उम्र 23 वर्ष से 60 वर्ष के बीच है आवेदन कर सकती हैं। तीसरे चरण में आवेदन को गति प्रदान करने के लिए 5 जगहों पर केंद्र रखे जाएंगे ताकि सभी बहनों को आवेदन करने का मौका मिले और कोई भी लाडली बहन इस योजना से वंचित न हो। आज के इस आर्टिकल में हम आपको लाडली बहना योजना के तीसरे चरण की सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, सहायक दस्तावेज और ऑनलाइन पोर्टल के बारे में जानकारी देंगे। आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें और तीसरे चरण में सफलतापूर्वक आवेदन कर लाभ अर्जित करें।
लाडली बहना योजना के तीसरे चरण में ये सभी महिलाओं को मिलेगा लाभ
लाडली बहना योजना के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 23 से 60 वर्ष की महिलाओं को मौका दिया जाएगा। ऐसी महिलाएं एवं बहन जिन्होंने किसी कारण की वजह से पहले चरण में आवेदन ना किया हो उनके लिए तीसरे चरण में आवेदन करने का सुनहरा मौका है। आवेदन करने से पहले महिलाओं एवं बहनों को सहायक दस्तावेज एवं बैंक खाता सबंधित सभी कार्य अनिवार्य रूप से करने होंगे ताकि आपके आवेदन में किसी तरह को बाधा उत्पन्न न हो।
लाडली बहना योजना के तीसरे चरण में परिवार की समस्त विवाहित महिला, विधवा, तलाक शुदा, आदि सभी को मौका दिया जाएगा। महिलाओं को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उनके पास मध्यप्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र और समग्र आईडी में ekyc अनिवार्य रूप से हो।
लाडली बहना तीसरे चरण के लिए सहायक दस्तावेज कौन कौन से हैं?
लाडली बहना योजना के तीसरे चरण में आपके पास आधार कार्ड, समग्र आईडी, परिवार आईडी, आवेदक का बैंक खाता, इसके साथ ही आधार और समग्र आईडी से लिंक मोबाइल नंबर। आवेदक को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि सभी दस्तावेजों में eKYC और बैंक खाते में डीबीटी सक्रिय हो।
लाडली बहना योजना के तीसरे चरण में 5 जगहों से आवेदन किए जा सकते हैं
लाडली बहना योजना के तीसरे चरण में राज्य की सभी महिलाओं को आवेदन करने का मौका मिलेगा। और इस वजह से आपके नजदीकी कैंप, पंचायत, वार्ड कार्यलय आदि में अत्यधित भीड़ हो सकती हैं जिसकी वजह से आवेदन में स्थिरता देखी जा सकती है। इस लिए तीसरे चरण में गति लाने ले लिए/ सभी वंचित महिलाओं के जल्दी से फॉर्म भरे जाए इस लिए 5 जगहों को केंद्र बनाया गया है।
इन 5 जगहों से कर सकते हैं आवेदन
- पंचायत केंद्र से
- लेखपाल के जरिए
- पंचायत सचिव के जरिए
- प्रधान के जरिए
- विशेष शिविर/कैंप कार्यालय से
यह भी पढ़ें – भारतीय ग्रामीण डाक सेवक के 30,041 पदों पर निकली ओपन भर्ती, 23 अगस्त से पहले करें ऑनलाइन आवेदन
लाडली बहना योजना तीसरे चरण के लिए जारी ऑनलाइन पोर्टेल
लाडली बहना योजना के आवेदन ऑनलाइज किए जाते हैं जिसमें आपकी मदद नजदीकी शिविर केंद्र, पंचायत, कैंप या वार्ड कार्यलय में उपस्थित अधिकारियों द्वारा की जाती है। आप इस पोर्टेल में लॉगिन यूजर आईडी, पासवर्ड की मदद से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इसकी जांच भी कर सकते हैं।
- लाडली बहनों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर जाने के बाद मेनू में दिए गए विभागीय लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- लाडली बहना योजना विभागीय पोर्टल में लॉगिन करने के लिए आप डायरेक्ट इस https://lbadmin.mp.gov.in/login.aspx लिंक पर भी जा सकते हैं।
- विभागीय यूजर लॉगिन में जाने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। और फिर आप नीचे दिए लॉगिन बटन पर क्लिक कर पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं।
- ऑनलाइन पोर्टेल में लॉगिन करने के लिए आप नजदीकी शिविर केंद्र या कैंप में संपर्क कर सकते हैं। हालाकी कैंप द्वारा आपका आवेदन कर दिया जाएगा। आप नजदीकी कैंप, पंचायत या वार्ड कार्यलय में जाकर भी आवेदन करा सकते हैं।
लाडली बहना योजना के तीसरे चरण के लिए सभी तैयारियां प्रशासन द्वारा कर ली गई हैं दूसरे चरण के आवेदन सफलतापूर्वक होने के बाद 1 सितंबर के बाद से तीसरे चरण के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिए जाएंगे। लेकिन तीसरे चरण में आवेदन करने वाली सभी बहनों को पहले से तैयारी करके रखना होगा। जिसमें बैंक डीबीटी, समग्र eKYC, और सहायक दस्तावेजों को संलग्न करना बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें – 21 से 23 साल की लाडली बहनों के लिए आखिरी मौका, 20 अगस्त से पहले करें आवेदन और राखी से पहले पाएं शानदार गिफ्ट