लाड़ली बहना योजना शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई एक अहम योजना है। इस योजना के तहत 1.32 करोड़ महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाड़ली बहना लाभार्थियों को अब तक 5 किस्त प्रदान की जा चुकी है पर लाभार्थियों के मन में यह दुविधा है कि उनको योजना की 6वीं किस्त प्रदान की जाएगी या नहीं।
हम आपको बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी दौरे के लिए अलीराजपुर सभा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। सभा को महिलाओं और लाडली बहनों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश की सभी लाडली बहना लाभार्थियों को योजना की 6वीं किस्त की 1250 रुपये की राशि उनके बैंक खाते में डाली जाएगी।
सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ जी को मेरा जनता की सेवा करना बर्दाश्त नहीं हो रहा, वह चुनाव आयोग के पास जाकर मेरी शिकायत कर रहे हैं कि मैं चोरी छुपे पैसे डाल रहा हूँ अरे मुझे छुपकर पैसे डालने की क्या जरूरत है मैं तो डंके की चोट पर पैसे डालूंगा क्योंकि आचार संहिता लगने से पहले ही मैंने योजना की राशि का इंतजाम करके रख दिया था।
10 नवंबर को डालेंगे 6वीं किस्त की राशि
आपको बता दें कि सीएम शिवराज ने 6वीं किस्त की घोषणा अलीराजपुर में हुई सभा में ही कर दी थी। शिवराज ने घोषणा करते हुए कहा था कि लाडली बहना लाभार्थियों को 6वीं किस्त की राशि 1250 रुपये तय तारीख 10 नवंबर को उनके बैंक खाते में डाली जाएगी। इस योजना की राशि का इंतजाम मैंने पहले से ही कर दिया है इसलिए आचार संहिता लगने से इस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा बहनों को लगातार योजना का लाभ मिलता रहेगा।
कांग्रेस नहीं चाहती योजना चालू रहे
CM शिवराज सिंह चौहान ने एक पोस्ट के जरिये जनता को सुचित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी भी देश का भला नहीं चाहा और ना ही कभी चाहेगी, साथ ही उन्हें लिखा “जिन्होंने सदैव महिलाओं का अपमान किया हो, उन्हें महिलाओं का सम्मान भला कैसे पसंद आ सकता है..?” सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार नहीं चाहती कि लाडली बहना योजना चले और प्रदेश की महिलाएं आगे तक जाएं, लेकिन मैं अच्छे से जानता हूं कि मेरी प्यारी बहनें और समस्त जनता कांग्रेस का सच जानती है वह अपना नेता बहुत सोच समझकर चुनेगी।
शिवराज सिंह चौहान ने दिया कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब
CM शिवराज सिंह चौहान ने अपने मन की बात जनता के साथ शेयर करते हुए कहा कि मेरा आप जनता के प्रति प्यार और सम्मान कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रहा उन्हें जलन हो रही है कि मैं पैसे डाल रहा हूं साथ ही वह मेरे श्राद्ध की बात कर रहे हैं तो मैं उनको बता दूं कि मैं इतनी आसानी से नहीं मारूंगा, अभी मेरी करोड़ो बहनों का प्यार और दुआएं मेरे साथ हैं अभी मुझे अपनी बहनों की जिंदगी को और संवारना है, जलने वाले जलते रहे हम तो डंके की चोट पर लाडली बहना योजना के पैसे बहनों के खाते में डालेंगे, क्योंकि उनके जीवन में खुशहाली लाना ही मेरा उद्देश्य है।
इसे भी पढ़ें – यह गलती ठीक करो तुरंत मिलेगा सहारा इंडिया परिवार का रुका हुआ पैसा