लाड़ली बहना योजना के तूफ़ान में उड़ी कांग्रेस पार्टी, बहनें सिर्फ शिवराज को सीएम के रूप में देखना चाहती हैं

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के आखिरी तीन दिन बचे हैं 17 नवंबर को भोपाल सहित संपूर्ण मध्य प्रदेश में वोटिंग है। बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव अब तक का सबसे अहम मुद्दा है, इसलिए यह जानना जरूरी है कि मध्य प्रदेश की धरती का क्या हाल है। आखिर जनता के मन में क्या चल रहा है? और इसी मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए हमने प्रदेश की जनता से हुई वार्तालाप के माध्यम से कुछ सूचना एकत्रित की है। 

पक्ष और विपक्ष की बहस करते हुए वीरेन सिंह गौर रायसेन से अपनी सामग्री की दुकान पर बैठे हुए कहते हैं कि इस बार मध्य प्रदेश की धरती पर बदलाव की संभावना है इस बात का पलटवार करते हुए दो युवा किसान लाडली बहाना योजना के पक्ष में भाजपा की सत्ता की बात करते हैं। अपनी बात पर अटल वीरेन सिंह गौर कहते हैं कि प्रदेश में बदलाव सबसे अहम मुद्दा है क्योंकि सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार का आक्रमण भाजपा सरकार आज तक काम न कर सकी। 

वीरेन सिंह गौर की बात वह युवा किसान जो कि एक भाजपा कार्यकर्ता भी है चुप चाप खड़े सुनते रहते हैं वाही दूसरी तरफ अपने हार्डवेयर की दुकान पर बैठे विजय शाह जो कि बीजेपी आरएसएस के पुराने कार्यकर्ता हैं, इस बिगडे हुए हालतों के लिए बीजेपी में आए बाहरी नेताओं को जिम्मेदार ठहरते हैं। वह कहते हैं कि “बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव से ठीक पहले पन्ना पलटने के लिए याद करती है उसके बाद भूल जाती है।” 

बीजेपी को करना पड़ा हार का सामना 

 बता दें कि विदिशा सीट से बीजेपी सबसे पहले 1977 में चुनाव हार गई थी, उसके बाद पार्टी को साल 2018 में 1977 के बाद पहली बार विदिशा क्षेत्र की सीट से हार का सामना करना पड़ा था। और इनही पुराने परिणाम को मददेनजर रखते हुए विजय शाह कहते हैं कि “इस बार स्थिति काफी ख़राब है और बदलाव की आशंका है।” 

शिवराज को नहीं बनाया गया CM पद का उम्मीदवार 

मध्य प्रदेश में अपनी एक अलग ही पहचान बनाने वाले नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस बार भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम के पद के लिए उम्मीदवार नहीं बनाया गया यानी कि बीजेपी ने अभी तक अपने सीएम पद के लिए कोई चेहरा फाइनल नहीं किया है लेकिन मध्य प्रदेश की जनता अगर भाजपा को जिताती है तो वाह सीएम पद के लिए शिवराज सिंह चौहान को ही चुनना पसंद करेगी। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में चार बार मुख्यमंत्री के पद को संभाल चुके हैं। 

जनता शिवराज को सीएम के रूप में देखना चाहती है 

 मुख्यमंत्री पद के लिए शिवराज सिंह चौहान का चेहरा बीजेपी ने फाइनल नहीं किया है पर मध्य प्रदेश की जनता एक बार फिर से मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान को ही देखना चाहती है।

इसे भी पढ़ें –  लाड़ली बहनों के बाद किसानों को मिला दिवाली का उपहार , पीएम किसान 15वीं किस्त की आ गई डेट

इस संदर्भ में इंदौर के एक डेरी  की दुकान चलाने वाले आम नागरिक ने यह दावा करते हुए कहा कि इस बार भी शिवराज सिंह चौहान ही मुख्यमंत्री बनेंगे क्योंकि शिवराज ने जिस तरह मध्य प्रदेश में विकास की लहर चलायी है वैसा कोई और नेता नहीं कर सकता हालांकि इस बार उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

Author

  • Princi Soni

    I have been writing for the Apna Kal for a few years now and I love it! My content has been Also published in leading newspapers and magazines.

Leave a Comment

Your Website