आचार संहिता लागू होने के बाद कांग्रेस सरकार द्वारा शिकायत की गई कि मेमू ट्रेन में लाड़ली बहना योजना का प्रचार आचार संहिता का उल्लंघन है। लाड़ली बहना योजना के इस प्रचार प्रसार के तरीक़े को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत भी की गई।
मेमू ट्रेन से हटाया लाड़ली बहना योजना के पोस्टर
कटनी सतना मेमू ट्रेन में लाड़ली बहना योजना की आगामी किस्त के साथ, और अन्य योजनाओं का प्रचार करते पोस्टर लगाने के कारण आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित प्राप्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुए, डिप्टी कलेक्टर और नोडल अधिकारी ने शिकायत के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, जबलपुर को निर्वाचन समय आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए।
जबलपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय द्वारा सूचित किया गया कि ट्रेन के आपरेशन को भोपाल मंडल के द्वारा निर्वाहित किया जा रहा है, इस कारण जबलपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय ने उपरांत वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक को इस शिकायत की सूचना दी।
पश्चिम मध्य रेल भोपाल के सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने पत्र के माध्यम से सूचना दी कि मेमू गाड़ी के डिब्बे क्रमांक 1 और 12 जबलपुर मंडल से बाहर बिलासपुर मंडल में हैं, इसके परिणामस्वरूप, इटारसी में 12 और 13 अक्टूबर को आयोजित होने वाले घटनाओं के लिए दिए गए विज्ञापनों को हटा दिया गया है।
लाडली बहना योजना बनाम नारी सम्मान योजना
लाड़ली बहना योजना की शुरूआत बीजेपी सरकार द्वारा की गई जिसमें राज्य की महिलाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह देने का ऐलान किया गया और इसके विपरीत कांग्रेस सरकार द्वारा नारी सम्मान योजना की शुरूआत की गई जिसमें 1500 रूपये प्रतिमाह और 500 रूपये में घरेलू गैस सिलेंडर उपल्ब्ध कराने का वादा किया गया।
सीएम शिवराज सिंह ने बाद में लाड़ली बहना योजना को विस्तार दिया और 1000 रुपए प्रतिमाह दी जाने वाली इस राशि को जल्द से जल्द 3000 रूपये प्रतिमाह करने का वादा किया गया और अक्टूबर माह यानी की 5वीं किस्त से 250 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई और अब 1250 रुपए लाडली बहना योजना के जरिए बहनों को दी जा रही है।
यह भी पढ़ें – किसानों के घर तक जाएगी पशु चिकित्सा सेवा इसके लिए लाड़ली बहनों को बनाया जाएगा एजेंट
अगर आप भारत सरकार और सरकारी योजनाओं से जुड़ी खबरों में दिलचस्पी रखते हैं तो हमारे साथ जुड़े रहें। अपना कल की टीम द्वारा सबसे पहले आपको इसकी सूचना दी जाती है।