सीएम शिवराज सिंह 20 अगस्त को करेंगे रिपोर्ट कार्ड जारी, इन सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को मिलेगी हरी झंडी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 अगस्त को अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। और इस रिपोर्टकार्ड में बीजेपी सरकार की उन सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को शामिल किया जाएगा जिनसे राज्य की जनता को लाभ मिला है और उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आए हैं।

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और बीजेपी लगातार 5वीं बार सत्ता में बरकरार रहने की कोशिश कर रही है। बीते बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की बैठक हुई। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अहम फैसले लिए गए।

20 अगस्त को एमपी बीजेपी सरकार रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी

अपना कल की रिपोर्ट और बीजेपी वरिष्ठ पदाधिकारी के अनुसार यह जानकारी समाने आई कि बीजेपी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया जाएगा। और इसके लिए एक बड़ा कार्यक्रम 20 अगस्त को आयोजित करने की तैयारी चल रही है। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं को विस्तार दिया जाएगा। और पहले से चल रही उन सभी योजनाओं का लाभ किसे मिल रहा है। राज्य के किस वर्ग को बदलाव मिला इसका रिपोर्ट कार्ड तैयारी करके जनता के समाने लाया जाएगा।

इस कार्यक्रम में राज्य के समस्त वर्गों को आमंत्रित किया जाएगा। जैसे युवाओं, बुजुर्गों, किसान, नौजवान, महिलाओं के साथ कर्मचारी और प्रबुद्धजनों सहित सभी को। कार्यक्रम में सरकार की सभी योजनाओं के साथ उनके जरिए वर्ग वार, क्षेत्रवार हुए बदलाव के आंकडे़ उदाहरण सहित रखे जाएंगे। इस कार्यक्रम में क्रेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी के उपस्थित होने का अनुमान भी लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश सरकार ने लाडली बहनों के लिए शुरू की 10 बड़ी योजनाएं, अभी करें घर बैठे आवेदन

कांग्रेस सरकार को किया जाएगा टारगेट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 20 अगस्त को रिपोर्ट कार्ड जारी करने के दौरान बीजेपी सरकार कांग्रेस पर निशाना साधते नजर आएगी। कांग्रेस के दिगज नेता और 2003 के पहले 15 साल सीएम पद रहने वाले मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल और बीते शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल की तुलना की जायगी। इसके साथ ही 15 महीने सत्ता में रहने वाली कमलनाथ सरकार के वादाखिलाफी और करप्शन पर बीजेपी सरकार सवाल उठाने वाली है। दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में प्रदेश की स्थिति, सड़क, बिजली और किसानों का क्या हाल था इसकी तुलना आज की सरकार से की जाएगी।

यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कन्या अभिभावक पेंशन योजना शुरु की, देखें क्या है आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और लाभ

Author

Leave a Comment

Your Website
error: Alert: Content selection is disabled!!