मध्य प्रदेश के सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना राज्य की महिलाओं के लिए शुरु किया है। इस योजना के द्वारा सीएम ने महिलाओं से कहा कि उनको हर महीने 1000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा, लेकिन अभी हाल ही में उन्होंने घोषणा जारी की है, कि अक्टूबर महीने से यह राशि बढ़ाकर 1250 रुपये प्रतिमाह कर दी जाएगी, और उनका कहना है कि यह राशि यहीं पर नहीं रुकेगी, भविष्य में महिलाओं को लाडली बहना योजना के माध्यम से मिलने वाली धनराशि 3000 रुरुपये ए तक करने का ऐलान किया, इस प्रकार से सीएम शिवराज सिंह चौहान जी ने अपनी बहनों को लाडली बहना योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता दी है, ताकि महिलाएं भी आगे बढ़ सके और उनको अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए किसी पर निर्भर न रहना पड़े।
अब लाडली बहनों को मिलेंगे 1250 रुपये हर महीने
लाडली बहना योजना के माध्यम से सीएम ने घोषणा जारी की है, कि अक्टूबर महीने से लाडली बहनों के खाते में 1000 रुपये नहीं बल्कि 1250 रुपये आएंगे, और यह राशि हर महीने अब 1250 रुपये प्रत्येक महिला के खाते में आते रहेंगे, और भविष्य में इस धनराशि को बढ़ाने के लिए भी कहा है, और अब इस प्रकार 1 करोड़ 31 लाख लाडली बहनों के खाते में अक्टूबर महीने से 1250 रुपये हर महीने मिलेंगे, इस विषय में सीएम ने अपनी घोषणा के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस राशि में वृद्धि करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
सरकार ने आचार संहिता से पहले आदेश जारी किया
लाडली बहना योजना में राशि वृद्धि की गई है, ताकि विधानसभा चुनाव के कारण अगले महीने आचार संहिता लागू हो जाएगी, तो सीएम ने घोषणा जारी कर दी है, कि अक्टूबर महीने से ही राशि वृद्धि होगी, ताकि आचार संहिता लागू होने से योजना पर इसका प्रभाव न पड़े।
महिलाओं के चेहरे पर खुशी की लहर
लाडली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की गरीब परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाना है, राशि में वृद्धि की बात सुनकर इन सभी महिलाओं के चेहरे पर खुशी झलक रही है, लाडली बहना योजना के द्वारा मिलने वाली राशि से महिलाएं अब अपना खुद का खर्च चला सकती हैं, और उन्हें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, इस धनराशि से वे अपनी जरूरत की खरीदारी कर सकती है, इस प्रकार उनको आर्थिक रूप से योजना के द्वारा मदद मिल रही है, इस प्रकार लाडली बहना योजना एक महत्वकांक्षी योजना है, जो कि पूरे मध्यप्रदेश में सबसे अच्छी योजना मानी जाती है, महिलाओं को इस योजना के द्वारा बहुत ही आशाएं हैं और उनके चेहरे पर खुशी झलक रही है।
यह भी पढ़ें – भारत में नहीं करेंगे अब किसान आत्महत्या, केंद्र सरकार ने निकाली किसानों के लिए 4 बम्पर योजनाएं