सीएम शिवराज सिंह ने लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर दिए 12 अनमोल तोहफे

लाडली बहनों को रक्षाबंधन के उपलक्ष पर सीएम शिवराज सिंह ने 12 अनमोल तोहफे दिए। 27 अगस्त को भोपाल के जंबूरी मैदान से लाडली बहना योजना सम्मेलन को संबोधित करते हुऐ लाडली बहनों के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा दी। जिनमें से 12 ऐसी योजनाएं है जिनको सुन कर आप भी खुश होने वाले हैं। आप इस आर्टिकल को अन्त तक जरुर पढ़ें क्योंकि आज हम यहां सीएम शिवराज सिंह के द्वारा 27 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम के दौरान की गई सभी योजनाओं की जानकारी साझा करने वाले हैं।

लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दी बड़ी सौगातें

  • मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अक्टूबर माह से बहनों के खाते में आएंगे ₹1250
  • जिस क्षेत्र में आधी से ज्यादा बहनें नहीं चाहेंगी कि वहां शराब की दुकान हो, वहां अगले साल से शराब की दुकान होगी बंद।
  • पुलिस भर्ती में महिला आरक्षण 30% से बढ़ाकर 35% होगा
  • शिक्षक भर्ती में 50% और अन्य शासकीय पदों पर भर्ती में महिलाओं को 35% आरक्षण
  • सरकार द्वारा की जाने वाली नियुक्तियों में 35 % नियुक्तियां बहनों की होगी
  • सभी लाड़ली बहनें आजीविका मिशन के अंतर्गत आयेंगी, 5 साल में लाड़ली बहनों को बनाया जायेगा लखपति
  • 1.25 करोड़ बहनों के खाते में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतरित किए ₹250
  • जिन बहनों के पास रहने की जमीन नहीं है उन्हें गांव में फ्री में मिलेगा प्लॉट
  • शहर में माफियाओं से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों के लिए घर बनाकर बहनों के नाम किए जाएंगे
  • बहनों के बढ़े हुए बिजली बिलों की वसूली पर रोक लगेगी
  • सितम्बर में बढ़े हुए बिल शून्य हो जाएंगे और उसके बाद गरीब बहनों का बिजली बिल मात्र ₹100 आएगा।
  • सावन के महीने में रसोई गैस का सिलेंडर ₹450 में मिलेगा।

लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़कर अब ₹1250 प्रतिमाह

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की राशि में बढ़ोतरी की है। पिछली 3 किस्तों में लाडली बहनों को 1000 रुपए प्रतिमाह मिल रहे थे लेकिन अब अक्टूबर माह से सभी पात्र बहनों को 1250 रुपए दिए जाएंगे। सीएम शिवराज सिंह ने पहले ही यह निर्धारित कर दिया था कि धीरे धीरे लाडली बहना योजना की राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 3000 हजार रुपए कर दिया जाएगा। और अब 10 सितंबर को लाडली बहना योजना की चौथी किस्त 1000 रुपए जारी की जाएगी और फिर अक्टूबर महीने से सभी पात्र बहनों को 1250 रुपए प्राप्त होंगे।

बहनों को ₹450 में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर

सीएम शिवराज सिंह 27 अगस्त को भोपाल में आयोजित लाडली बहना योजना कार्यक्रम के दौरान यह आधिकारिक घोषण करते हुऐ कहा कि सावन के इस महीने में लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। और इस योजना का लाभ आगे भी मिले इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि सीएम शिवराज सिंह ने लाडली बहना योजना की किस्त के आलावा राखी का शगुन भी अपनी बहनों को दिया है जिसे आप अपने डीबीटी बैंक खाते में देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सबसे बड़ा ऐलान रसोई गैस मात्र 450 रुपये में, जल्दी बुक करें

बढ़े हुए बिजली के बिलों की वसूली नहीं होगी

लाड़ली बहना सम्मेलन में भोपाल के जंबूरी मैदान से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने कहा कि, बढ़े हुए बिजली के बिल की वसूली नहीं होगी। और सितंबर माह में बढ़े हुए बिजली के बिल और जीरो किया जाएगा। इसके आलावा राज्य के हर छोटे बड़े क्षेत्रों में जहां अभी तक बिजली की व्यवस्था नहीं है वहां बिजली व्यवस्था की जाएगी और बिजली से संबंधित इन सभी समस्याओं के लिए 900 करोड रुपए की व्यवस्था की गई है।

अगर रहने की जमीन नहीं है, तो बहनों को फ्री में प्लॉट मिलेगा

लाड़ली बहना सम्मेलन में भोपाल के जंबूरी मैदान से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी। सीएम शिवराज सिंह ने बिजली, गैस सिलेंडर, राखी शगुन, आजीविका मिशन और तमाम योजनाओं के साथ मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की भी घोषणा की और जिन बहनों के पास रहने के लिए जमीन नहीं है उन्हें फ्री में प्लाट देने का ऐलान किया।

लाड़ली बहनें “आजीविका मिशन” के अंतर्गत आएंगी

सीएम शिवराज सिंह ने कार्यक्रम के शुरूआत में ही यह घोषणा कर दी थी कि, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में शामिल बहनों को “आजीविका मिशन” के अंतर्गत लिया जाएगा। जिससे आजीविका मिशन में मिलने वाली सभी सुविधाएं लाडली बहनों को भी मिलेंगे। जैसे बैंक से लोन आदि की सुविधा। ताकी लाडली बहनें अपना काम शुरू कर आगे बढ़ सकें।

यह भी पढ़ें – लाडली बहना योजना में शामिल महिलाओं को मिलेगा आजीविका मिशन का लाभ

पुलिस समेत अन्य नौकरियों में 35% भर्ती बेटियों की होगी

सीएम शिवराज सिंह ने सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाली बहनों के लिए भी एक घोषणा की जिसमें पुलिस भर्ती में महिलाओं को 20% आरक्षण को 35% किया गया। और इसके साथ ही अन्य भर्तियों पर भी महिलाओं को 30% का आरक्षण निर्धारित किया गया। इसके साथ ही लाडली बहनों की बेटियों की पढ़ाई लिखाई का खर्चा भी सीएम शिवराज सिंह उठाएंगे।

27 अगस्त को रक्षांबधन के उपलक्ष पर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह ने उपरोक्त सभी योजनाओं की घोषणा की है। आप इनमें से किस योजना से प्रभावित हुए और आपको किस तरह की योजनाएं चहिए नीचे कॉमेंट करके जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें – सीएम शिवराज सिंह ने लाडली बहनों को दिया राखी का शगुन, सभी महिलाएं ऐसे करें चेक

Author

2 thoughts on “सीएम शिवराज सिंह ने लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर दिए 12 अनमोल तोहफे”

Leave a Comment

Your Website
error: Alert: Content selection is disabled!!