मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज गुरुवार 17 अगस्त को 5 लाख 9 हजार छात्रों के खाते में 4000-4000 रुपए डालेंगे। मुख्यमंत्री जी का यह कार्यक्रम भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। सभी छात्रों के खाते में डीबीटी पहले ही सक्रिय है और अब सिंगल क्लिक के जरिए आज सभी छात्रों के खाते में पैसे प्राप्त हो जाएंगे।
छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार अलग तरह की योजनाएं चला रही हैं। और इन सभी योजनाओं का उद्देश्य बेहतर शिक्षा और छात्रों को प्रोत्साहित करने के साथ साथ सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। जिससे की राज्य के प्रत्येक छात्र को अच्छी शिक्षा दी जाए। और छात्रों की शिक्षा में किसी तरह की बाधा ना हों। हालाकी मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पहले से ही बहुत सारी योजनाएं छात्रों के लिए चलाई जा रही है। और ऐसी ही एक योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है जिसके तहत आज छात्रों को सायकिल खरीदने के लिए सरकार 4000 रुपए सभी छात्रों के खाते में ट्रांसफर करेगी साथ ही कक्षा 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को स्कूटी भी दी जाएगी।
कक्षा 6वीं एवं 9 वीं के छात्रों को मिलेंगे 4-4 हजार रुपए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 6वीं और 9वीं के छात्रों के खाते में 4-4 हजार रुपए ट्रांसफर करेंगे। सीएम शिवराज सिंह जी आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और फिर सभी छात्रों के खाते में बैंक डीबीटी के तहत सायकिल खरीदने के लिए पैसे ट्रांसफर करेंगे।
अगर किसी छात्र के खाते में बैंक डीबीटी सक्रिय नहीं रहता है या बैंक अपडेट नहीं रहता है तो सायकिल के लिए दी जाने वाली राशि डायरेक्ट बैंक खाते में ट्रांसफर नहीं हो पाएगी। हालाकि इसके लिए पहले ही व्यवस्था व्यवस्था बनाई जा चुकी है लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए थे जिसके तहत छात्रों के बैंक खाता पहले ही अपडेट कराए जा चुके हैं।
बच्चों का उज्ज्वल भविष्य ही मेरे जीवन का परम ध्येय है। हमारे बच्चे शिक्षित होंगे, तो प्रदेश सामर्थ्यवान बनेगा।
आज लगभग 5 लाख विद्यार्थियों के खातों में साइकिल के लिए 207 करोड़ रुपये अंतरित करूँगा, ताकि मेरे बच्चे सुगमता से स्कूल पहुँच सकें।
मेरे बच्चों, तुम्हारी शिक्षा की राह…
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 17, 2023
12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को मिलेगी फ्री स्कूटी
मध्यप्रदेश के 2023-24 वित्तीय बजट के दौरान यह जानकारी पहले ही साझा कर दी गई थी कि इस बार 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले प्रत्येक सरकारी स्कूल के छात्र – छात्रों को इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी और अगर किसी स्थान पर इलेक्ट्रिक स्कूटी उपलब्ध नहीं रहती है तो पेट्रोल से चलने वाली स्कूटी दी जाएगी। सरकार द्वारा फ्री स्कूटी देने का उद्देश्य यही है कि छात्र और छात्राएं आगे की पढ़ाई बिना किसी रूकावट के कर सकें और सभी छात्रों को प्रोत्साहित करना भी इस योजना का उद्देश्य है।
पारदर्शिता के लिए बिल लगाना होगा जरूरी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा सभी छात्रों के बैंक खाते में साइकिल एवं स्कूटी के पैसे ट्रांसफर कर दिया जाएंगे छात्र अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी कंपनी की साइकिल और स्कूटी खरीद सकते हैं और आवश्यकता पड़ने पर खुद के पैसे भी लगा सकते हैं हालांकि पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए छात्रों को बिल लगाना आवश्यक होगा।
मध्यप्रदेश में साइकिल वितरण योजना के लिए आवेदन कैसे करें
सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://shikshaportal.mp.gov.in/Cycle/Default.aspx पर आना होगा इसके बाद आपके सामने होम पेज पर निशुल्क साइकिल वितरण योजना विकल्प दिखाई देगा यहां आपको क्लिक करना होगा। अब आगे बढ़ते हुए आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन होगा जिसमें पूछी गई समझ जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा। अगले पेज में आपको सहायक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और फॉर्म सबमिट करना होगा। और इस तरह आसान चरणों का अनुसरण करते हुए आप मध्यप्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में आवेदन करें और पाएं 8000 रुपए प्रति माह
आपको इस बात का ध्यान रखना होगा क्योंकि संबंधित संस्था शिक्षा पोर्टल कक्षा 9वीं ओर 6वीं के छात्रों की प्रोफाइल के आधार पर संभावित पात्र छात्रों की सूची स्वत: सत्यापन कर आगे बढ़ा दी जाती है। और इसी आधार पर राज्य सरकार द्वारा साइकिल के लिए छात्रों को पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की यह प्रक्रिया वैकल्पिक है अगर आपके स्कूल या संस्था द्वारा आवेदन नहीं किया गया है। तो आप इन चरणों का पालन करते हुए घर बैठे मोबाइल से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – बिना ट्रैक्टर वाली 23 से 60 वर्ष की लाडली बहनों के लिए खुशखबरी, आ गई रजिस्ट्रेशन की तिथि
Government students ke liye h ye yojna ya phir sabhi ke liye
only government school students