आज भोपाल में आयोजित लाड़ली बहना योजना सम्मेलन के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान जी ने लाड़ली बहनों को अन्य योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया और लाडली बहना योजना चौथी किस्त की राशि बहनों के खाते में अंतरित की। आज हम अन्य सभी योजनाओं और चौथी किस्त की राशि के बारे में प्रकाश डालेंगे जिसका लाभ राज्य की महिलाओं को मिल रहा है।
10 सितंबर – सीएम शिवराज सिंह ने बहनों को दी सौगात
10 सितंबर को सीएम शिवराज सिंह जी ने राज्य की जनता के लिए नई योजनाओं के बारे में अवगत कराया जिसे हम यहां जानने वाले हैं।
लाडली बहनों के लिए पात्रता एप्लिकेशन
10 सितंबर को आयोजित लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम की शुरुआत में लाड़ली बहनों को पात्रता एप्लिकेशन के बारे में बताया गया। इस पात्रता एप्लिकेशन का उपयोग आप सभी राशन कार्ड की जगह कर सकते हैं। जिसमे डिजिटलीकरण के माध्यम से नई सुविधाएं दी गईं हैं। यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें सुविधाओं और रिकॉर्ड का भंडार है।
लाडली बहनों के लिए टोल में नौकरी
लाडली बहना योजना के इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान जी ने लाड़ली बहनों को टोल टैक्स वसूली का काम सौंपने की जिम्मेदारी देने की घोषणा की। इसके तहत अब बहनों को टोल टैक्स में नौकरी करने का अवसर मिलेगा और आमदनी में वृद्धि होगी। और इस तरह लाडली बहनों को 10 हजार रुपए प्रतिमाह का सपना पूरा होगा।
इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह जी ने कहा कि हम यहां तक सीमित नहीं रहेंगे। हम बहनों की आय 10 हजार रुपए प्रतिमाह करने के लिए बहुत सारे प्रयास करेंगे। जैसे उद्योग, कपड़े बनाने का कार्य, खाने के पैकेट, पोषण आहार बनाने का कार्य, और भी कई तरह के कार्य लाड़ली बहनों के लिए किए जाएंगे।
लाड़ली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर और आवास का फायदा
सीएम शिवराज सिंह चौहान जी ने यह स्पष्ट कर दिया कि लाड़ली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध होगा। और यह सिर्फ उज्जवला योजना के लिए लागू नहीं होगा। यह सभी लाड़ली बहनों के लिए किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही प्रक्रिया चालू की जाएगी। और राज्य की महिलाओं को आवास योजना का लाभ मिलेगा जिनके पास जमीन नहीं है उन्हें जमीन भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें – CM Ladli Bahna Yojana: बहनों के खाते में नहीं आए 1250 रुपए तो जल्दी से करें यह काम
लाड़ली बहनों के बच्चों की पढ़ाई फ्री
सीएम शिवराज सिंह चौहान जी ने 10 सितंबर के पहले भी यह ऐलान किया था कि लाड़ली बहनों के बच्चों की पढाई लिखाई फ्री कराई जाएगी। और इसमें जो भी खर्चा आएगा उसे शिवराज मामा उठाएंगे, बीजेपी सरकार उठाएगी। और अब 10 सितंबर को हुए लाड़ली बहना योजना के सम्मेलन में इसे सार्वजनिक कर दिया गया है।
इसके साथ ही छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति और गांव की बेटी योजना की शुरूआत की गई है। 12वीं में 70 प्रतिशत से ज्यादा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने पर राज्य सरकार लैपटॉप भी प्रदान करती है ताकी तकनीकी शिक्षा का भी विकास हो और नौकरी के नए अवसर भी उपल्ब्ध हो। और 1st, 2nd 3rd रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों को स्कूटी भी दी जाएगी। हालाकी इस साल केवल 1st रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों को स्कूटी दी गई है लेकिन अगले साल तीनों रैंक के छात्रों को स्कूटी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें – सीएम शिवराज सिंह मध्यप्रदेश में शुरु करेंगे यह योजना, सभी वर्ग के लोगों को मिलेगा फायदा