सीएम शिवराज सिंह ने किया ऐलान, 1 करोड़ 25 लाख लाडली बहनों को ऐसे मिलेगा रक्षाबंधन का गिफ्ट

सीएम शिवराज सिंह ने लाडली बहनों को आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर वे अपनी बहनों को खास गिफ्ट देने की सोच रहे हैं। इसके पहले भी सीएम शिवराज सिंह ने पिछड़ी और आर्थिक स्थिति से कमजोर बहनों को जूता, चप्पल, सैंडल, छाता और साड़ी गिफ्ट किया है। जिसकी आधिकारिक घोषणा चरण पादुका योजना के दौरान की गई थी। लेकिन इस बार यह सभी गिफ्ट 27 जुलाई को सभी पात्र लाडली बहनों को दिया जाएगा। राज्य की बहनों को पहले ही लाडली बहना योजना की 3 किस्त मिल चुकी हैं और अब खास गिफ्ट भी मिलने वाला है। आप सभी इस खास गिफ्ट को कैसे प्राप्त कर सकते हैं इस बारे में हम यहां विस्तार से जानेंगे।

Ladli Bahna Yojana: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की शुरूआत की थी और अब तक बहनों को 3 किस्तों की राशि डायरेक्ट बैंक खाते में ट्रांसफर कर चुके हैं। इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह ने आधिकारिक घोषणा की है कि रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर अपनी बहनों की स्पेशल गिफ्ट देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लाडली बहनों की दी जाने वाली राशि में बढ़ोत्तरी की जाएगी। इसे 1 हजार रूपए से बढ़ा कर 3000 किया जाएगा। आज के इस आर्टिकल में हम लाडली बहनों को दिए जाने वाले गिफ्ट के बारे में विस्तार से बताएंगे।

रक्षाबंधन के तीन दिन पहले बहनों को मिलेगा गिफ्ट

सीएम शिवराज सिंह ने आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि 30 तारीख को रक्षाबंधन है और ठीक इसके तीन दिन पहले 27 अगस्त को बहनों को कुछ तोहफा दूंगा। इस दिन में अपनी बहनों की उपहार दूंगा। सीएम शिवराज सिंह रक्षाबंधन के पहले 27 तारीख को बहनों से संवाद करेंगे इसके लिए सभी लाडली बहनें अपनी पंचायत और वार्ड में एकत्र होकर कार्यक्रम में शामिल हो सकती हैं और इसके अलावा अपना कल के व्हाट्सअप ग्रुप में शामिल हो सकती हैं यहां आप सभी को सीएम शिवराज सिंह के द्वारा किए जाने वाले 27 अगस्त के कार्यक्रम का डायरेक्ट लिंक दे दिया जाएगा। जिसकी मदद से आप सभी 27 अगस्त को अपने मोबाइल से ही कार्यक्रम में शामिल होकर गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।

सीएम शिवराज सिंह ने लाडली बहना सेना में शामिल बहनों को पहले ही साड़ी गिफ्ट दे चुके हैं। और इसके साथ ही सभी कार्यक्रम में लाडली बहना सेना में शामिल महिलाएं एक समान ड्रेस कोड में उपस्थित होती है। इसके साथ ही तेंदुपत्ता संग्राहकों को साड़ी, सैंडल, जूते, चप्पल, छाता और पानी का कैन दिया जा रहा है। और अब राज्य की लाडली बहनों को 27 तारीख को गिफ्ट मिलने वाला है।

सहायता राशि 1000 से बढ़ कर 3000 रुपये हो सकती है।

रीवा जिले से लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त जारी करने के दौरान सीएम शिवराज सिंह ने लाडली बहनों से बात की। उन्होंने यह भी कहा की इस योजना के जरिए महिला सशक्तिकरण को बाल मिल रहा है। और आगे भी बहनें इस योजना के जरिए लाभान्वित होती रहेंगी। इस कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह ने लाडली बहना योजना की राशि में 250 रूपए को बढ़ोत्तरी करने को कहा और पैसों की व्यवस्था के साथ जल्द ही 3000 रुपए प्रतिमाह देने का बात कही। सीएम शिवराज सिंह ने आगे कहा की मेरा लक्ष्य है कि बहनों की आय 10,000 रुपए प्रतिमाह हो।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए 8.20 लाख युवाओं ने किया आवेदन, 1 सितंबर को खाते में आएंगे 10-10 हजार रुपये

27 अगस्त को ऐसे मिलेगा बहनों को गिफ्ट

लाडली बहनों को रक्षाबंधन के ठीक 3 दिन पहले गिफ्ट मिलने वाला है। और इसके लिए सीएम शिवराज सिंह ने पहले ही तैयारी कर ली है। रीवा से तीसरी किस्त जारी करने के दौरान ही लाडली बहनों को दिए जा रहे गिफ्ट की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। हालाकि गिफ्ट में क्या मिलने वाला है इसको लेकर सिर्फ अनुमान लगाया जा सकता है।

लाडली बहनों को गिफ्ट देने से पहले सीएम शिवराज सिंह लाडली बहनों से संवाद करेंगे। और सभी बहनों को पंचायत या वार्ड केंद्रों में जाकर इकट्ठा होना होगा या फिर आप सभी अपना कल के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड हो सकते हैं। अपना कल की टीम आपको सीएम शिवराज सिंह के द्वारा लाइव प्रसारण का लिंक प्रदान करेगी और फिर इस संवाद के दौरान सीएम शिवराज सिंह आपको गिफ्ट देंगे। और गिफ्ट क्या मिलेगा इस बारे में अभी अधिक जानकारी साझा नहीं की गई।

यह भी पढ़ें – इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की जिलेवार सूची जारी, जल्दी से देखें अपना नाम

Author

Leave a Comment

Your Website
error: Alert: Content selection is disabled!!