मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। और तमाम राजनीति पार्टियां अपने प्रचार प्रसार में लगी हुई हैं। हमारे राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस चुनावी साल में लाडली बहनों के लिए 5 योजनाएं शुरू की हैं। जिसमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय लाडली बहना योजना है इसके साथ ही फ्री स्कूटी योजना, फ्री लैपटॉप योजना, चरण पादुका योजना ये सभी योजनाएं लोकप्रिय हैं क्योंकि इसमें लाडली बहना योजना के तहत अब तक महिलाओं को 3 किस्तों के पैसे प्राप्त हो चुके हैं। लेकिन आप सभी को राज्य में लागू अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी एकत्र करना और उनका भी लाभ लेना चाहिए।
सीएम शिवराज सिंह राज्य में लाडली बहना योजना और सीखो कमाओ योजना का अधिक प्रचार प्रसार कर रहे हैं। आपको बता दें की लाडली बहना योजना में सिर्फ 21 से 60 वर्ष की महिलाओं को शामिल किया जा रहा है और सीखो कमाओ योजना में 18 से 29 वर्ष की बहनों सहित भाइयों को भी शामिल किया जा रहा है। इसके साथ ही राज्य में 5 अन्य योजनाएं विधान सभा चुनाव से पहले शुरू की गईं हैं और पुरानी योजनाएं भी पहले से ही चल रही हैं। आप इस लेख में अंत तक बने रहिए और आज ही सभी योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
लाडली बहनों के लिए लागू योजनाओं की पूरी सूची देखें
लाडली बहनों के लिए अन्य योजनाएं भी लागू हैं। जैसे – मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना, लाडली बहना योजना, नारी सम्मान योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, चरण पादुका योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, आयुष्मान भारत योजना, नक्शा शुद्धिकरण पखवाड़े के तहत कार्यवाही, आहार अनुदान योजना, लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना, अटल पेंशन योजना, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन योजना, नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना सहित अन्य योजनाएं मध्यप्रदेश की बहनों के लिए चल रही हैं और आप सभी इन योजनाओं में आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आप नीचे इन योजनाओं के बारे में आवेदन करने की प्रक्रिया भी देख सकते हैं।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और बीजेपी सरकार द्वारा लाडली बहना योजना सहित अन्य योजनाएं भी शुरु की गई हैं जिनके बारे में हम यहां विस्तार से जानेंगे।
एमपी फ्री लैपटॉप योजना
मध्यप्रदेश सरकार छात्रों को फ्री में लैपटॉप प्रदान कर रही है। छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए एवं तकनीकी शिक्षा सहित सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से फ्री लैपटॉप योजना की शुरूआत की गई थी इस योजना के जरिए 12वीं की कक्षा में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंको के साथ उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को फ्री में लैपटॉप प्रदान किया जा रहा है। फ्री लैपटॉप योजना में पात्र छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 2t हजार रुपए बैंक खाते में दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही मध्यप्रदेश सरकार और भी योजनाएं राज्य की जनता के लिए चला रही है जिसके बारे में हम नीचे विस्तार से जानेंगे।
यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश शिवराज सरकार की इस योजना में 1 से 21 साल की बहनों को मिल रहा है लाभ, देखें आवेदन प्रक्रिया
मुख्यमंत्री बालिका-बालक योजना
मुख्यमंत्री बालिका-बालक स्कूटी योजना की शुरूआत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की थी। और इस योजना की शुरूआत वित्तीय वर्ष 2023 में ही शुरू की गई और इस योजना के जरिए 12वीं कक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंको से उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को फ्री में स्कूटी दी जाएगी। वित्तीय वर्ष 2023 में 5000 से अधिक छात्रों को फ्री स्कूटी दी जाएगी। जिसके लिए 23 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके साथ ही राज्य में और भी अन्य योजनाएं लागू है जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं।
चरण पादुका योजना
चुनावी वर्ष में सीएम शिवराज सिंह ने चरण पादुका योजना की शुरूआत की और इस योजना के जरिए लाभार्थियों को छाता, जूते, साड़ी और पानी की कुप्पी दी जा रही है। छाता सरकार द्वारा नही दिया जा रहा है बल्कि छाता खरीदने के लिए बैंक खाते में पैसे दिए जा रहे हैं। इस योजना की शुरूआत तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले परिवारों, आदिवासियों के लिए की गई है। इस योजना की पात्रता, और आवेदन प्रक्रिया चेक कर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (₹10000 वेतन) 60 हजार पदों पर होगी भर्ती, आवेदन करने का आखिरी मौका
नारी सम्मान योजना
नारी सम्मान योजना की शुरूआत पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी ने की। इस योजना के जरिए बिना किसी शर्त राज्य की बहनों को लाभ दिया जा रहा हैं। जिसमें 2000 रुपए की आर्थिक सहायता शामिल है। 1500 रुपए डायरेक्ट बैंक खाते में और 500 रुपए में गैस सिलेंडर प्रदान करने का वचन कांग्रेस सरकार ने किया है। इस योजना के साथ ही कांग्रेस ने चुनावी वचन पत्र में 5 अन्य योजनाएं शामिल की है। जिनमें किसान कर्ज माफी, 100 यूनिट बिजली फ्री 200 यूनिट बिजली हाफ, नारी सम्मान योजना, 500 रुपए में गैस सिलेंडर आदि शामिल है।