MP News: मध्यप्रदेश के बच्चों को मिलेगी स्पेन लेवल की फुटबॉल कोचिंग

By
On:
Follow Us

MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इस वक्त स्पेन के दौरे पर हैं जहाँ यह दौरा केवल एक यात्रा नहीं बल्कि प्रदेश के उज्जवल भविष्य की एक मजबूत नींव रखने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है क्योंकि वहां पहुंचते ही उन्होंने राज्य के युवाओं को एक नया मंच देने की तैयारी की है। आपको बता दें मंगलवार की रात वे दुबई से विमान द्वारा स्पेन की राजधानी मेड्रिड पहुंचे जहां पहले ही दिन उनका दौर शुरू हो गया।  

मध्यप्रदेश के बच्चों को मिलेगी स्पेन लेवल की फुटबॉल कोचिंग

सीएम मोहन यादव ने मंगलवार को मैड्रिड स्थित मशहूर LaLiga Headquarters का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां अधिकारियों से मुलाकात की और मध्यप्रदेश में खेल जिसमें खासकर फुटबॉल को लेकर गहराई से चर्चा की। जिसके बाद मध्यप्रदेश में बच्चों को स्पेनिश लेवल की ट्रेनिंग देने को लेकर बहुत से अहम् फैसले लिए गए। इस बैठक के बाद अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सीएम ने लिखा स्पेन यात्रा के पहले दिन मैड्रिड दौरे के दौरान मध्यप्रदेश में खेल विशेष रूप से फुटबॉल और युवा विकास में सहयोग की संभावनाओं का पता लगाने के लिए लालिगा कार्यालय का दौरा किया।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण, अत्याधुनिक सुविधाएं और विश्व स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के अवसर उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। Olympics सहित अन्य वैश्विक इवेंट्स में हमारे खिलाड़ी हिस्सा लें यही हमारी सोच है।

इसे भी पढ़ें –  छुट्टी के बाद भी देना होगा जानकारी, अब बिना परमिशन कहीं नहीं जा सकते कर्मचारी

मोहन यादव का स्पेन दौरा सिर्फ निवेश तक सीमित नहीं है, यह राज्य के युवाओं को एक नया मंच देने की तैयारी भी है। फुटबॉल जैसे अंतरराष्ट्रीय खेल को लेकर जिस तरह की चर्चा लालिगा के साथ हुई वो संकेत है कि मध्यप्रदेश अब सिर्फ घरेलू विकास की नहीं बल्कि विश्व स्तरीय सहयोग की ओर बढ़ रहा है।

Leave a Comment

Your Website