मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को एक से बढ़कर एक उपहार देने का ऐलान किया है। 27 अगस्त को भोपाल में होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान लाखों महिलाओं के साथ मुख्यमंत्री जी ने रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया और अपनी बहनों के हित में कई घोषणाएं की। इसके साथ ही उन्होंने लाड़ली बहनों को उनके बैंक DBT खाते में रक्षाबंधन का उपहार भी जमा करा दिया है जिससे उनकी सभी बहनें राखी, मिठाई आदि खरीद सके और धूमधाम से त्यौहार मना सके।
भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने कई बड़ी घोषणाएं की परन्तु इनमें से जो सबसे बड़ी घोषणा हुई वह गैस सिलेंडर को लेकर हुई। लगातार बढ़ रही गैस सिलेंडर की महंगाई की वजह से सभी महिलाएं लम्बे समय से काफी ज्यादा चिंतित थी जिसके चलते भाई ने एक बार फिर अपनी बहनों के हिट में ऐलान करते हुए गैस सिलेंडर का दामों में कमी कर दी है। जिससे महिलाएं अब काफी ज्यादा खुश हैं।
रसोई गैस सिर्फ 450 रुपये में
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गैस सिलेंडर के दामों सस्ता कर दिया है अब से सभी महिलाओं को गैस सिलेंडर मात्र 450 रुपये में दिया जायगा जी हाँ दोस्तों आज रक्षाबंधन उपहार वितरण कार्यक्रम के दौरन सभी बहनों को इस ऐलान से काफी खुश कर दिया है। क्योकि पिछले कुछ समय से गैस सिलेंडर के दाम काफी ज्यादा बढ़ गए थे और यह एक हजार ऊपर चला गया था सरकार को इसे लेकर कई बार बोला गया परन्तु अब आज मामा जी ने गैस सिलेंडर को 450 रुपये में देने का एलान कर दिया है।
सावन के महीने में रसोई गैस सिलेंडर ₹450 में दिया जाएगा। ताकि हमारी बहनों को सस्ता गैस सिलेंडर मिल जाए: CM#LadliBehnoKiRakhi #मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना pic.twitter.com/0xTgaC38Nj
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 27, 2023
सीएम शिवराज ने रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को दिया उपहार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले कुछ समय में लगातार अपनी बहनों को रक्षाबंधन का उपहार देने का एलान कर रहे थे और आज काहिर वो पल आ ही गया जब बहनों को उपहार में मामा जी ने सवा करोड़ लाड़ली बहनों के बैंक DBT खाते ने 250-250 रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से जमा कर दिया है।
इस भी पढ़ें – सीएम शिवराज सिंह ने लाडली बहनों को दिया राखी का शगुन, सभी महिलाएं ऐसे करें चेक