मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (₹10000 वेतन) 60 हजार पदों पर होगी भर्ती, आवेदन करने का आखिरी मौका

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू सीखो कमाओ योजना में अब तक राज्य के लाखों युवा आवेदन कर चुके हैं फिर भी मध्यप्रदेश सरकार आवेदन में कमी को देखते हुए अंतिम डेट बढ़ाकर 22 अगस्त किया गया है यानि अब अन्य युवा जिन्होंने आवेदन नहीं किया है उनके पास यह अंतिम अवसर है कि वह 22 अगस्त 2023 से पहले सीखो कमाओ योजना में आवदेन कर सकें। 

22 अगस्त को होगा बड़ा कार्यक्रम

सीखो कमाओ योजना में नए अपडेट के अनुसार यह योजना 22 अगस्त को शुरू होने जा रही है जिसके चलते सीएम शिवराज द्वारा भोपाल में बहुत बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है कार्यक्रम के लिए कलेक्टर एवं वरिष्ठ अधिकारियों से विशेष तौर पर चर्चा कर दिशा निर्देश दे दिया गया है और लगभग सभी तैयारी कर ली गई है।

इन सेक्टर्स में शुरू होगी ट्रैनिंग

एयरोस्पेस एंड एविएशन, कृषि, आटोमोबाइल बैंकिंग, फाईनेंशियल सर्विस एंड एंश्योरेंस, ब्यूटी एंड वेलनेस केमिकल कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रानिक्स, फूड प्रोसेसिंग, हेंडिक्राफ्ट, हेल्थकेयर, आईटी, मैनेजमेंट, माइनिंग, टेक्सटाइल, टेलीकाम, टूरिज्म, फिजिकल एजुकेशन आदि तमाम सेक्‍टर्स के लिए 22 अगस्त से ट्रैनिंग शुरू कर दी जायगी। इस योजना में 75 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देगी और 25 प्रतिशत राशि कंपनी द्वारा दी जाएगी।

ये रहेगा चयन होने की पूरी प्रक्रिया

सीखो कमाओ योजना में होने वाले चयन प्रक्रिया के बारे में भी हम आज जानने वाले हैं सबसे पहले कंपनियां युवाओं को उनके योग्यता के आधार पर चयन करेंगी और फिर उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा उसके पश्चात् युवाओं को योग्यतानुसार अलग-अलग सेक्‍टर्स में ट्रेनिंग दिया जाएगा उसके बाद ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को उनकी योग्‍यता के हिसाब से 8000 से 10000 रुपए तक का स्‍टाइपेंड दिया जाएगा। इसमें बहुत से कोर्स को शामिल किया गया है इस वजह से कुछ कोर्स 1 साल के हैं तो कुछ 6 से 9 महीने के होंगे। 

10 हजार रुपये हर महीने मिलेंगे 

मध्यप्रदेश सरकार चयनित युवाओं युवाओं को हर महीने 8000 रुपए से 10000 रुपए दिए जाएंगे और योजना के अनुसार 1 महीने की ट्रेनिंग के बाद उनको राज्य शासन की तरफ से स्टाइपेंड दिया जाएगा, यहां स्टाइपेंड युवाओं की योग्यता के अनुसार दिया जाएगा।

  • 12वीं उत्तीर्ण युवाओं को 8000 रुपए दिए जाएंगे
  • आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं को 8500 रुपए दिए जाएंगे
  • डिप्लोमा उत्तर युवाओं को 9000 रुपए दिए जाएंगे
  • स्नातकोत्तर युवाओं को 10000 रुपए दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें – लाडली बहना योजना रक्षाबंधन गिफ्ट के लिए जारी हुई पात्रता श्रेणी, जल्दी से देखें लिस्ट

सीखो कमाओ योजना में आवेदन कैसे करें 

सबसे पहले MMSKY पोर्टल पर जाएं। अब अपना समग्र आईडी दर्ज करें। समग्र आईडी दर्ज करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे दर्ज करें। अब आपकी जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। इसके बाद आपको एप्लीकेशन सबमिट कर देना है और ऐसा करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड आ जायगा।  MMSKY पोर्टल पर लाॉग इन कर शैक्षणिक योग्यता और संबंधित दस्तावेज को अपलोड कर सबमिट करना है। आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स को चुन सकते है, जहां ट्रेनिंग करना चाहते हैं उस स्थान का चयन कर अपने सीखो कमाओ योजना का आवेदन पूर्ण करें। “धन्यवाद”

अपना कल (apnakal.com)

Author

  • Srajan Thakur

    मेरा नाम सृजन है और मुझे लिखना काफी पसंद है। मैं एक जिज्ञासु वक्तितित्व का हूँ इसलिए मैं सम्पूर्ण विषयों के ऊपर लेख लिखने में सक्षम हूँ। में एक पूर्ण रूप से लेखक कहलाता हूँ।

Leave a Comment

Your Website
error: Alert: Content selection is disabled!!