नमस्कार दोस्तों आज हम बात करते वाले हैं केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गए कुछ ख़ास ऐसी योजनाओं के बारे में जो आम जन लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक हो सकते हैं। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई ये कुछ ऐसी योजनाएं हैं जिनकी मदद से आप भविष्य में सरकार की तरफ से अच्छा खासा रकम हासिल कर सकते हैं।
ये योजनाएं सरकार ने उन लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया है जो मध्यम एवं गरीबी रेखा के अंतर्गत आते हैं क्योंकि ऐसे लोग अपने भविष्य के लिए जमा पूँजी एकत्र नहीं कर पाते हैं न ही इन परिवारों के पास कमाई का उचित साधन होता है इसलिए सरकार ने ऐसे लोगों को बुरे वक्त में मुसीबत से निकालने के लिए कुछ ख़ास योजनाएं निकाली है जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जिसे केंद्र सरकार द्वारा 15 अप्रैल 2015 को शुरू किया गया। इस योजना के अंतर्गत मृत्यु उपरांत आपके परिवार वालों को फायदा मिलता है। इस योजना में 18-50 वर्ष तक की समय सीमा राखी गई है यानि इस योजना में शामिल किसी व्यक्ति की किसी भी कारण से मृत्यु हो जाती है तो उस बीमाकृत व्यक्ति को मृत्यु के मामले में जोखिम सुरक्षा के तौर पर 2 लाख रूपये राशि दी जायगी।
इस योजना के तहत 436 रूपये आपको प्रीमियम की राशि प्रतिवर्ष देना होगा जो कि हर साल आपके खाते से 31 मई को या उससे पहले ऑटो-डेबिट कर लिया जायगा। इस योजना के लिए आपको अपने बैंक में जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं जिसके तहत आपको यह राशि उसी बैंक खाते में जमा जायगा।
प्रधानमंत्री जन धन योजना
प्रधानमंत्री जन-धन योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस योजना के तहत आप किसी भी सहकारी बैंक में शून्य से खाता खोल सकते हैं और इसमें किसी तरह की मिनिमम बैलेंस को मेंटेन नहीं करना होता है साथ ही इस योजना के तहत खाता खुलवाने से आपको जमा राशि पर भी ब्याज मिलता है, सरकार की तरफ से एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, 30,000 का जीवन बीमा और प्रत्येक परिवार के एक खाते, विशेष कर महिला खाते में Rs.5000/- की ओवरड्राफ्ट सुविधा भी प्रदान की जाती है।
इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री जन धन योजना आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता
प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना
प्रधनमंत्री अटल पेंशन योजना की शुरुवात 2015 मे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था इस योजना के तहत निवेश करने पर आपको 60 साल की आयु के बाद प्रतिमाह 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक पेंशन दी जायेगी ताकि आपका जीवन स्तर बेहतर हो सके और एक सुखी व सम्पन्न जीवन जी सकें। भारत का कोई भी नागरिक इस योजना में शामिल हो सकता है।
इस योजना में शामिल होने की उम्र 18 से 40 वर्ष रखा गया है और इसका लाभ लेने के लिए आपके पास एक बचत बैंक खाता डाकघर/बचत बैंक में होना चाहिए। यह पेंशन लोगों को एक मासिक आय प्रदान करता है जब वे कमाई नही कर रहे होते हैं।
स्टैंड अप इंडिया स्कीम
इस स्कीम को केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लोगों और महिला को बिजनेस या अन्य व्यवसाय शुरू करने हेतु लोन देने के लिए इसे बनाया गया जिसके तहत आप बिजनैस शुरु करने के लिए 10 लाख रूपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक की राशि आप प्राप्त कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत लोन अवधि अधिकतम 7 साल है और अधिकतम मोराटोरियम पीरियड 18 महीने है। याद रखें कि आवेदक का किसी भी बैंक या NBFC में डिफॉल्ट रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए। स्टैंड अप इंडिया स्कीम में आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएँ – standupmitra.in
इसे भी पढ़ें – मध्यप्रदेश विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना 2023: शिवराज सरकार छात्रों को देगी प्रतिमाह 2500 रुपये
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत भारत देश युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने बेरोजगारी की समस्या को दूर करने हेतु केंद्र सरकार ने युवाओं को लोन देने उनके व्यवसाय को शुरू करने हेतु आर्थिक मदद के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को लांच किया था। इस योजना की मदद से आप अपने उम्र और अपने बिजनेस का अनुसार 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।