MP लाडली बहनों के लिए बड़ा अपडेट! दूसरे चरण में 6 लाख से ज्यादा बहनों को किया गया पात्र, यहां से देखें लिस्ट

लाडली बहना योजना के प्रथम चरण में आवेदन न कर पाने वाली और आपात्र बहनों को एक मौका दिया गया था जिसके बाद 25 जुलाई से बहनों न जोर शोर से आवेदन किया। और 21 अगस्त के बाद लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर अंतिम सूची जारी की गई है जिसे आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से देख सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए हम बताना चाहते हैं कि दूसरे चरण की सभी पात्र बहनों को लाडली बहना योजना के लाभ के रुप में आगे चलकर 3 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। आज इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम लाडली बहना योजना की सूची देखने वाले हैं और इस सूची में शामिल सभी महिलाओं को चाहे उनकी उम्र 21 से 23 हो या 23 से 60 वर्ष हो, इस सूची में शामिल सभी महिलाओं को 27 अगस्त को सीएम शिवराज सिंह के द्वारा राखी गिफ्ट दिया जाएगा और आगे चलकर 3 हजार रूपए प्रतिमाह भी दिए जाएंगे।

लाडली बहनों के लिए अपडेट

लाडली बहना योजना पर एक बड़ा अपडेट आया है, जिसमें दूसरे चरण में 6 लाख से ज्यादा बहनें इस योजना के लिए पात्र हो गई हैं। और पहले चरण में वंचित महिलाओं को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा और 27 अगस्त को राखी का गिफ्ट भी मिलेगा। और आगे चलकर 3000-3000 रुपए प्रतिमाह भी मिलेंगे। लाडली बहना योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिसका उद्देश्य महिलाओं के आर्थिक स्वास्थ्य, पोषण और स्वावलंबन को बढ़ावा देना है। प्रारंभ में इस योजना के लिए उम्र सीमा 23 से 60 वर्ष थी जिसे अब बढ़ाकर 21 से 26 वर्ष कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें – सीएम शिवराज सिंह ने लाडली बहनों के घर भेजा रक्षाबंधन का बधाई संदेश, देखें क्या हैं गिफ्ट

दूसरे चरण के लिए पात्र जिलेवार बहनों की संख्या

प्रदेश में 21 से 22 वर्ष की कुल 4,77,199 महिलाएँ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के दायरे में आई हैं। इसमें सागर से सर्वाधिक 19,288, राजगढ़ 15,392, छतरपुर 14,776, शिवपुरी 14,745, उज्जैन 14,584, मुरैना 14,274, रीवा 13,565, इंदौर 12,986,

जबलपुर 12,064, सतना 12,033, धार 11,876, दमोह 11,743, विदिशा 11,114, मंदसौर 11,027, देवास 10,881, छिन्दवाड़ा 10,986, भिण्ड 10,757, टीकमगढ़ 10,605, गुना 10,621, सीहोर 10,241, रतलाम 9,597, खरगौन 9,800,

सीधी 692, रायसेन 9,405, ग्वालियर 9,708, सिंगरौली 9,115, बडवानी 8,906, भोपाल 8,618, नरसिंहपुर 8,588, सिवनी 8,186, पन्ना 8,100, शाजापुर 8,736, कटनी 8,541, बालाघाट 7,893, खण्डवा 7,678, शहडोल 7,789,

अशोकनगर 7,174, दतिया 6,801, बैतूल 6,651, नर्मदापुरम 6,781, मण्डला 6,089, आगरमालवा 5,901, बुरहापुर 5,394, झाबुआ 5,334, नीमच 5,492, श्योपुर 4,666, डिण्डोरी 4,042, अनूपपुर 4,215, उमरिया 4,554, अलीराजपुर 3,708, निवाड़ी 3,512 और हरदा में 2,975 महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा।

लाडली बहनें यहां से देखें लिस्ट

लाडली बहना योजना के पहले चरण में 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं को शामिल किया गया था और दूसरे चरण में अनुमानित आंकड़ों के अनुसार 6 लाख से ज्यादा महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद लगाई जा रही हैं। और आधिकारिक वेबसाइट पर सूची जारी की गई है जिसे आप ऑनलाइन देख भी सकते हैं। पहले और दूसरे चरण में पात्र महिलाओं की सूची देखने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करना होगा।

यह भी पढ़ें – सीखो कमाओ योजना पेंडिंग प्रॉब्लम ठीक करें, और नई लिस्ट में देखें अपना नाम

सीएम लाडली बहना योजना पात्र महिलाओं की सूची देखें

  • लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • मेनू में दिए गए अंतिम सूची विकल्प पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • ओटीपी वेरीफाई करें और आगे बढ़ें।
  • अब आपके सामने 2 विकल्प दिखाई देंगे।
  • आपको पात्र अंतिम सूची विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने स्थानीय निकाय सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अपने अनुसार स्थानीय निकाय का चुनाव करें।
  • अब आपके सामने सेलेक्ट किए गए स्थान की सूची दिखाई देगी।

लाडली बहना योजना का तीसरा चरण में प्रारंभ होने ही वाला है अगर आपने किसी कारण से पहले और दूसरे चरण में आवेदन नही किया है तो आपके पास आवेदन करने का अंतिम मौका होगा। हालाकि अभी अंतिम सूची और निराकरण का कार्य किया जा रहा है और दूसरे चरण के आवेदन 1 सितंबर से प्रारंभ होंगे। आप लाडली बहना योजना और सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए अपना कल को गूगल न्यूज और सोशल मीडिया अकाउंट में फ़ॉलो कर सकते हैं ताकी सही जानकारी आपको प्राप्त होती रहे।

यह भी पढ़ें – नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति हुई जारी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा अब साल में 2 बार होंगी, आ गया नया पैटर्न

Author

Leave a Comment

Your Website
error: Alert: Content selection is disabled!!