मध्यप्रदेश के संविदा कर्मियों को बड़ा तोहफा, शिवराज सिंह चौहान ने किया वेतन बढ़ाने का ऐलान

शिवराज सरकार ने घोषणा की है कि अब संविदा कर्मियों को 90% की जगह 100% वेतन दिया जाएगा। लोक सेवा यांत्रिक विभाग ने राज्य स्तरीय सलाहकार, जिला,स्तरीय सलाहकार, विकास खण्ड समन्वयक स्तरीय एवं डाटा एंट्री आपरेटर साहित अन्य संविदा कर्मचारियों की समकक्षता निर्धारित करते हुए उनको वेतन बढ़कर देने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संविदा कर्मियों को नियमित करते हुए उनको वेतन बढ़ाकर देंने का आदेश दिया है।

मध्य प्रदेश सरकार की घोषणा के बाद सभी विभागों ने समकक्षता तय करके नये वेतमान का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 

जानकारी की अच्छे से जाँच करने के बाद हमने ये पता लगाया है की राज्य स्तरीय सलाहकार को मैट्रिक लेवल 13 के अनुसार उन्हें 87,900/- रुपाए का वेतन मिलेगा, उसी तरह जिला स्तरीय सलाहकार के लिए मैट्रिक लेवल 10 दिया गया है जिसके मुताबिक उनको 55,900/- का वेतन प्राप्त होगा जो की पहले से बढ़कर है।

विभाग ने विकासखंड समन्वयक स्तरीय  के लिए भी मैट्रिक लेवल 8 रखा है जिससे कर्मचारियों को 42,900/- का वेतन दिया जाएगा। जानकरी के लिए बता दे कि विभाग ने डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए मैट्रिक लेवल 4 रखा है। जिससे अब उन्हें 19500 से बढ़कर 25500 का वेतन मिलेगा। 

वेतन में होगी बढोतरी 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संविदा कर्मचारियों के हित की ओर कदम बढ़ाये हैं। सरकार ने विभाग को आदेश दिया है कि उनकी वेतन में  ₹1000 से लेकर ₹7200 तक की बढ़ोतरी कि जाए। यह बढोतरी निर्धारित मैट्रिक लेवल के अनुसार होगी। 

3 से 10 लाख तक की ग्रेच्युटी  

सिर्फ वेतन में बढोतरी ही नहीं बल्कि शिवराज सिंह चौहान ने संविदा कर्मचारियों का भविष्य सिक्योर करने के लिए ग्रेच्युटी देने की भी घोषणा की है। सरकार ने कहा कि कर्मचारियों की रिटायरमेंट पर उसे 3 लाख से लेकर 10 लाख तक की ग्रेविटी दी जाएगी। जिससे उन्हे रिटायर होने के बाद किसी प्रकार की कोई आर्थिक परेशानी का सामना ना करना पड़े। 

इसे भी पढ़ें –  भारत में नहीं करेंगे अब किसान आत्महत्या, केंद्र सरकार ने निकाली किसानों के लिए 4 बम्पर योजनाएं

Author

Leave a Comment

Your Website