आधार कार्ड, समग्र और बैंक अकाउंट को लेकर लाडली बहना योजना के नियमों में बड़ा बदलाव

लाडली बहना योजना में समग्र, आधार कार्ड और बैंक अकाउंट तीनो आपस में लिंक होना चाहिए इसके लिए आपको तीन eKYC जैसे प्रकरण से गुजरना पड़ता है। किसी भी तरह धोखाधड़ी ना हो और सभी पात्र महिलाओ को इस योजना का लाभ मिले इस वजह से eKYC जरुरी हो जाता है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनवरी 2023 में मध्य प्रदेश में महलाओं के लिए लाडली बहना योजना की घोषणा की। इस लाडली बहना योजना के अंतर्गत सभी पात्र महिलाओं को 1,000 रुपए मासिक सहायता प्रदान करने की योजना लागू की है जिससे महिलाओं को आर्थिक सहायता के साथ जीवन स्तर में सुधार किया जायगा।

श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए लाडली बहना योजना का विचार एक दिन सुबह चार बजे आया, जिसे उन्होंने सुबह अपनी पत्नी को बताया। मुख्यमंत्री जी ने याद किया कि उन्होंने समाज और परिवारों में लड़के और लड़कियों के बीच भेदभाव देखा था और इससे उन्हें पीड़ा हुई थी। उन्होंने कहा कि जब वह विधायक और सांसद बने तो उन्होंने गरीब परिवारों की महिलाओं की शादी कराई, लेकिन ऐसी शादियों की संख्या बहुत ज्यादा नहीं थी।

श्री चौहान ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद (नवंबर 2005 में) ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’ (जिसके तहत सरकार दहेज प्रथा को समाप्त करने के इच्छुक विवाहित जोड़ों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है) और लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की।

इसी तरह महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना की तरह ही लाडली बहना योजना की शुरआत की है। आपको लाडली बहना योजना के नियम के बारे में जरूर जानना चाहिए ताकि अगर आप या आपके परिवार में इस योजना के लिए पात्र महिलाओं को फायदा मिल सके। अगर आप इन नियम को समझ लेते है तो आपका फॉर्म बिना किसी समस्या के आसानी से भरा जा सकता है।

लाडली बहना योजना नियम

लाडली बहना योजना के नियम कायदे आपको समझना होगा। अगर आप इसके नियम से विरूद्ध जाते है तो आपको इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। लाडली बहना योजना  मध्यप्रदेश का निवासी होना आवश्यक है साथ ही आपके पास आवश्यक दस्तावेज होना अनिवार्य है। जैसे आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक खाता अगर यह दस्तावेज आपके पास है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

लाडली बहना योजना  eKYC का नियम भी जिसे जानना हम सभी के लिए जरुरी है अगर आपने से तीन eKYC नहीं किया तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जायगा। और आप इस योजना का लाभ नहीं  पाएंगे तो चलिए जानते है विस्तार से ये तीन eKYC के बारे में। आप ये eKYC घर बैठे भी कर सकते है।

लाडली बहना योजना समग्र eKYC

लाडली बहना योजना में आवश्यक दस्तावेज के साथ आपको समग्र आईडी eKYC करना भी जरुरी है। अगर आपका समग्र eKYC नहीं है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा और आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जायगा। अगर आपने समग्र eKYC नहीं किया है तो आज ही समग्र eKYC करें।

समग्र eKYC में आपको अपने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर को सदस्य के समग्र आईडी के साथ लिंक करना होगा। आपके समग्र में मोबाइल नंबर लिंक होने से आप किसी भी सरकारी योजना का सीधा लाभ ले पाएंगे। आप समग्र आईडी से मोबाइल नंबर लिंक और आधार कार्ड लिंक यानि की समग्र eKYC समग्र पोर्टल से कर सकते है।

लाडली बहना योजना आधार कार्ड अपडेट

लाडली बहना योजना में आवश्यक दस्तावेज और समग्र eKYC के साथ जरुरी जो जाता है की आपका आधार कार्ड अपडेट हो। आधार आज हमारे लिए बहुत जरुरी दस्तावेज है चाहे हमे लाडली बहना योजना का लाभ लेना हो या किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, पैन कार्ड लिंक करने से लेकर, बैंक में खाता खोलना, अपनी पहचान सत्यापित करने से लेकर लोन लेने तक आधार आज हमारे बहुत उपयोगी है।

लाडली बहना योजना में आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होना भी जरुरी है अगर आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं है, मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, नाम गलत है, या पाते में गड़बड़ी है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा और आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जायगा।

अपने आधार को अपडेट करने के लिए आप UIDAI की वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है या परेशानी से बचने के लिए UIDAI द्वारा सत्यापित सेवा केंद्र में जाकर अपने आधार कार्ड को अपडेट करा सकते हैं।

लाडली बहना योजना DBT एक्टिवेट

लाडली बहना योजना में आवश्यक दस्तावेज, आधार कार्ड और समग्र eKYC के साथ आपके बैंक अकाउंट में DBT एक्टिवेट होना भी आवश्यक है अगर आपके अकाउंट के लिए DBT एक्टिवेट नहीं है तो आप लाडली बहना योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। बिना DBT एक्टिवेट कराये अगर आप अपना फॉर्म भर भी देते है तो बाद में आपका फॉर्म रिजेक्ट ह जायगा।

लाडली बहना योजना DBT एक्टिवेट नहीं है और आपने अपना फॉर्म भर दिया है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है आप बस अपने बैंक ब्रांच में संपर्क कीजिये आपके पास अगले 6  दिनों का समय है। लाडली बहना योजना फॉर्म भरने के 6 दिनों  आप अपने अकाउंट के लिए DBT एक्टिवेट करवा सकते है ऐसा करने पर आपका फॉर्म रिजेक्ट नहीं होगा और आपका इसका फायदा अगले 6 साल तक लेते रहेंगे।

यह भी पढ़ें –

हमे उम्मीद है आपको इस आर्टिकल में आधार कार्ड, समग्र और बैंक अकाउंट को लेकर लाडली बहना योजना के नियमों में बड़ा बदलाव से संभंधित सभी जानकारी मिल गई होगी और आपको यह आर्टिकल पसंद भी आया होगा, उसके अलावा आपको कोई संदेह या सवाल तो आप हमे नीचे कमैंट्स बॉक्स में पूछ सकते हैं।

धन्यवाद !!!

Author

Leave a Comment

Your Website