MP News: नमस्कार साथियों, आज मध्यप्रदेश सरकार ने बच्चों के हित में बड़ी घोषणा की है जिसके तहत मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में 12वीं में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्कूटी प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष राज्य सरकार 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 7,900 मेधावी छात्रों को स्कूटी प्रदान करेगी। यह कदम राज्य में शिक्षा को प्रोत्साहित करने और मेधावी छात्रों को प्रेरित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
पिछले साल स्कूटी वितरण में आया था बदलाव
जैसा कि पिछले वर्ष इन मेधावी बच्चों को इस योजना से वंचित रखा गया था उसके बाद इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई परन्तु अब सभी मेधावी छात्र काफी ज्यादा खुश हैं हालांकि, इस बार मंत्री मोहन यादव ने स्पष्ट किया है कि स्कूटी वितरण योजना को फिर से शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को उनके मेहनत और प्रतिभा के लिए पुरस्कृत करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में होगा कार्यक्रम
5 फ़रवरी को होने वाला यह कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में होना है। अपना कल हमारी टीम को मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 फरवरी बुधवार को प्रात: 11 बजे राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में शासकीय स्कूलों के प्रतिभाशाली 7,900 बच्चों को नि:शुल्क स्कूटी प्रदान करेंगे।
इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग ने संविदा कर्मचारियों को दिया 50% आरक्षण का तोहफा
इस योजना के तहत चयनित छात्रों की सूची तैयार की जा चुकी है, और आगामी कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि योजना का बजट और प्रक्रिया पूरी तरह से तैयार है साथ ही वितरण समारोह में छात्रों के परिवारजनों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
सिर्फ इन विद्यार्थियों को मिलेगी नि:शुल्क ई-स्कूटी
मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2023-24 में शासकीय विद्यालय के किसी भी संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले करीब 7900 विद्यार्थियों को नि:शुल्क ई-स्कूटी वितरित की जायेगी। इस कार्यक्रम का ईलेक्ट्रॉनिक चैनल के माध्यम सीधे प्रसारण की व्यवस्था भी की गई है जिसे आप घर बैठे इस कार्यक्रम का आनंद ले सकते हैं।
इस योजना की सभी सराहना करते हुए कहा कि यह कदम राज्य के शिक्षा क्षेत्र में एक नई दिशा तय करने का संकेत देता है। मेधावी छात्रों को सम्मानित कर सरकार यह संदेश दे रही है कि शिक्षा में निवेश ही भविष्य में सफलता की कुंजी है।
इसे भी पढ़ें – एमपी बजट में आया नया मोड़, किसानों, लाडली बहनों और आमजन के लिए होगा खास