close

मध्यप्रदेश लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम डॉ. मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह दोनों ने किया बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना जिसे आज से लगभग दो साल पहले शुरू किया गया और आज इस योजना ने पूरे देश में लोकप्रियता हासिल कर ली है। इस योजना की अपार सफलता के बाद इस योजना के जैसा ही महिलाओं को आर्थिक लाभ सहायता देते हुए अलग अलग राज्यों में इसे शुरू किया गया और अब देश के कई राज्यों में लाड़ली बहना योजना की तरह ही महिलाओं को हर महीने आर्थिक लाभ दिया जा रहा है।

आपको दें कि कांग्रेस पार्टी लगातार लाड़ली बहना योजना पर सवाल उठाते आ रही है और एक बार फिर कांग्रेसी नेता ने इस योजना पर सवाल उठाते हुए इस योजना को जल्द ही बंद होने को लेकर बयान दिया है और अब इसके जवाब में ही मंगलवार को मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव और पूर्व सीएम केंद्रीय कृषि शिवराजसिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना पर बड़ा ऐलान किया।

पार्टी बंद हो जायगी लेकिन योजना बंद नहीं होगी 

सीएम डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन के मंच से लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा एलान कर दिया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता योजना बंद होने की बातें करते हैं परन्तु आज उन सब को मोहन यादव और शिवराज सिंह चौहान ने करारा जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बंद हो जाएगी, लेकिन लाड़ली बहना योजना कभी बंद नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें – लाड़ली बहना योजना 22वीं किस्त की घोषणा: इस बार लाड़ली बहनों को 1250 रुपये या 3000 (तीसरा चरण अपडेट)

लाड़ली बहनों को लखपति बनाने की घोषणा 

रायसेन जिले में शामिल हुए कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कई अहम घोषणाओं के साथ लाड़ली बहना योजना का जिक्र करते हुए बड़ा दावा किया है जिसमें उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के बाद देशभर में यह योजना लागू की गई है। शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि अब हम लाड़ली बहनों को लखपति बनाने की योजना पर काम कर रहे है जिसमें देशभर की 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे।

नक्शा पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च 

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के रायसेन में देशव्यापी नक्शा पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया। जिसमें  शहरी सर्वेक्षण की इस परियोजना का केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश मुख्यमंत्री सीएम डॉ. मोहन यादव ने शुभारंभ किया। इस मौके पर वाटरशेड यात्रा को भी हरी झंडी दिखाई गई। मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक साथ हेलिकॉप्टर से रायसेन पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान रायसेन के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार, राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, विधायक सुरेंद्र पटवा ने हेलीपेड पर शिवराज सिंह चौहान और मोहन यादव का स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें – MP में बनेगा हाई-स्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर, इंदौर-भोपाल-जबलपुर के बीच ट्रैवल होगा फास्ट और स्मूथ

Author

  • मध्यप्रदेश लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम डॉ. मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह दोनों ने किया बड़ा ऐलान | Apna Kal

    मैं सृजन अपना कल के लिए आर्टिकल लिखता हूं। समाज में हो रहे घटनाओं, सामाजिक मुद्दों, और विकास से जुड़े विषयों पर लेख लिखना मुझे काफी ज्यादा पसंद है। मेरा उद्देश्य देश की जमीनी सच्चाइयों, स्थानीय संस्कृति और लोगों की आवाज को सामने लाना है।

    View all posts

Leave a Comment

Your Website