मध्यप्रदेश में जनसेवा मित्रों के सहयोग से मिलेगा योजनाओं का लाभ, 9000 से ज्यादा नियुक्तियां हुईं सफलतापूर्वक

मध्यप्रदेश में लोगों को सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इस बात का सीएम शिवराज सिंह चौहान लोगों का बड़ा खास ख्याल रख रहे हैं, और घोषणा की है कि मध्यप्रदेश में 50 परिवारों एक जन सेवा मित्र होगा। जो कि इन परिवारों की खास मदद करेगा, ताकि लोगों को प्रत्येक सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ मिल सके इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम ने प्रत्येक 50 परिवारों के लिए एक जनसेवा मित्र की घोषणा कर दी है। जैसे किसी परिवार को लाडली बहना योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो जन सेवा मित्र घर घर जाकर उनके फॉर्म भरेंगे और वंचित महिलाओं की सहायता करेंगे।

अब जनसेवा मित्र की मदद से योजनाओं का लाभ मिलेगा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोगों की मदद के लिए जनसेवा मित्र रखने की बात की है, यह जनसेवा मित्र प्रशासन और जनता के बीच एक सेतु का कार्य करेंगे, इनके कारण आम जनता को सरकारी योजनाओं का उचित लाभ मिल सकेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान को का कहना है कि जन सेवा मित्र का काम आम जनता को फायदा पहुंचाना है।

जनसेवा मित्र समर्पित होकर जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे। यदि कोई व्यक्ति राशन लेने नहीं जा सकता है तो जनसेवा मित्र घर-घर जाकर राशन पहुंचाएंगे। इसके अलावा जन सेवा मित्र जनता की देख रेख जैसे बीमार को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करेंगे।

फिर से निकाली जाएगी जनसेवा मित्र की नौकरी

सीएम ने यह कहा कि भविष्य में जन सेवा मित्र की संख्या बढ़कर लगभग तीन लाख से ज्यादा पहुंचेगी मुख्यमंत्री का कहना है कि जन सेवा मित्र एक सरकारी नौकरी तो नहीं है लेकिन इसके कारण जनता की सहायता करने का सकून युवाओं को अवश्य मिलेगा, इसके साथ युवाओं को प्रशासकीय कार्यों को समझने का मौका और मानदेय का लाभ होगा।

वर्तमान में उपस्थित जन सेवा मित्र की संख्या

अभी तक 9000 से भी अधिक जनसेवा मित्र नियुक्त किए जा चुके हैं, यह जन सेवा मित्र अटल बिहारी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा सीएम यूथ इंटर्नशिप प्रोग्राम के दो चरणों में नियुक्त किए गए हैं, यह जनसेवा मित्र प्रदेश के हर ब्लॉक में पहुंचकर आम इंसान को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद करेंगे, प्रथम चरण में 4695 जनसेवा मित्र हैं, जो कि अपना 6 माह का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं।

जनसेवा मित्रों को शुरुआत 8000 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा था, जिसे अब बढ़ाकर 10,000 हजार रुपए कर दिया गया है, अनुमान है कि इसके अगले चरण में इतने ही जनसेवा मित्र इस अगस्त माह में नियुक्त किए जाएंगे, यह नए और पुराने जनसेवा मित्र गांव – गांव जाकर जनता और प्रशासन के बीच एक सेतु का कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें –  CM शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल से 5 लाख छात्रों के खाते में डालेंगे 4-4 हजार रुपए

क्या होगा जनसेवा मित्रों का विकास कार्य

पिछले 6 महीनों में काम को करते हुए जनसेवा मित्रों ने 16 हजार से भी अधिक पंचायतों तक पहुंचकर कार्य करवाया है, और इसी बीच उन्होंने लाडली बहना योजना के तहत 21 लाख महिलाओं से सीधे संपर्क किया है, इन जनसेवा मित्रों ने इन महिलाओं की ई केवाईसी अपडेट करवाने में मदद की है, इसके साथ ही लगभग 5.8 लाख से भी ज्यादा आवेदन भरे हैं, इनमें से कुल 11 लाख महिलाओं की आवेदन प्रक्रिया में शामिल होने में सहायता की है।

मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पूरे प्रदेश में विकास की लहर चलाई गई है, यह कार्य केवल सरकार का नहीं है, बल्कि इसमें बहुत लोगों की भागीदारी रही है, इसके साथ ही सीएम ने कहा कि कोविड-19 विकट परिस्थिति से लेकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल- संरक्षण, स्वच्छता से लेकर अनेक कार्यों मैं भी भागीदारी से सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें – Aadhar Card New Rule: भारत सरकार ने किया आधार कार्ड को लेकर नया अलर्ट जारी

Author

Leave a Comment

Your Website
error: Alert: Content selection is disabled!!