राशन कार्ड में नया नाम जोड़ना हुआ आसान, अब अपनाएं यह तरीका घर बैठे

सरकार द्वारा गरीबों को सस्ते में राशन दिया जाता है और इसके अलावा कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी राशन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। यह राशन परिवार के सदस्यों के संख्या के हिसाब से दिया जाता है कई लोगों को जानकारी न होने के कारण अपने परिवार के सदस्यों का नाम नहीं जुड़वा पाते। अगर आप राशन कार्ड में बच्चे और पत्नी का नाम कैसे जोड़े या राशन कार्ड में अपने बच्चे और पत्नी का नाम जोड़ने के लिए आपको क्या करना चाहिए? या फिर डॉक्यूमेंट क्या है? यदि आप जानना चाहते हैं तो इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जाएगी।

राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े

कई बार लोगों का परिवार बढ़ने के बाद भी राशन कार्ड में अपने बच्चों और पत्नी का नाम का जुड़वाना काफी मुश्किल हो जाता है और परिवार को कम राशन में गुजारा करना पड़ता है। राशन कार्ड के माध्यम से देश के गरीब परिवारों को फ्री में राशन मिल रहा है जिससे उनको आर्थिक सहायता मिलती है और परिवार के प्रति व्यक्ति के हिसाब से राशन दिया जाता है इसलिए आप इस आर्टिकल में दी गई पूरी जानकारी के माध्यम से आसानी से राशन कार्ड में बच्चे और पत्नी का नाम जोड़ सकते हैं इसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे।

  • राशन कार्ड में बच्चे और पत्नी का नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी खाद आपूर्ति केंद्र कार्यालय में जाना होगा।
  • उसके बाद वहां से आपको सदस्यों का नाम जोड़ने वाला फॉर्म लेना है या आप नीचे दिए गए लिंक से भी फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • राशन कार्ड में बच्चों का नाम जोड़ने के लिए फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इस लिंक का उपयोग करें- Click Here
  • अब ऊपर दिए गए लिंक से फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल ले फॉर्म निकालने के बाद फॉर्म में पूछे गई सभी जानकारी सही-सही भरे।
  • इसके उपरांत आवेदन फार्म के साथ सदस्यों से संबंधित सभी दस्तावेजों को अटैक कर दे।
  • अब फॉर्म को दस्तावेजों के साथ खाद आपूर्ति केंद्र कार्यालय में जमा कर दें जिससे वहां के कर्मचारियों द्वारा आपको रसीद दिया जायगा जिसे संभाल कर रखना है।

इस प्रकार आप अपने परिवार के सदस्यों का नाम राशन कार्ड में आसानी से जोड़ सकते हैं।

राशन कार्ड में बच्चे का नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज

  • बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • मुखिया का राशन कार्ड।

यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, जाने क्या है ताजा कीमत

राशन कार्ड में पत्नी का नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मैरिज सर्टिफिकेट
  • पहले राशन कार्ड से नाम कटने का प्रमाण पत्र
  • मुखिया का राशन कार्ड।

अगर किसी परिवार के बच्चों का नाम राशन कार्ड में जोड़ा जाना है तो परिवार के मुखिया के पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है। परिवार के मुखिया को ओरिजिनल राशन कार्ड के साथ एक फोटो कॉपी चाहिए होगी साथ ही बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र और उनके माता-पिता के आधार कार्ड की आवश्यकता होगी अगर आवेदनकर्ता नवविवाहित महिला का नाम राशन कार्ड में जुडवाना चाहता है तो उसका आधार कार्ड, विवाह प्रमाण पत्र और उसके माता-पिता का राशन कार्ड अनिवार्य है।

राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर

राशन कार्ड का हेल्पलाइन नंबर 1967 है इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके आप शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं इसके अलावा राशन कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट- https://nfsa.gov.in/ पर भी विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सीएम शिवराज लाड़ली बहनों के लिए शुरू करेंगे ये सभी सरकारी योजना

Author

Leave a Comment

Your Website