नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं मध्यप्रदेश सरकार की बेहद खास योजना ‘गाँव की बेटी योजना’ के बारे में जिसे छात्रवृत्ति योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे की इस योजना के लिए आपको कैसे आवेदन करना है कौन सी छात्रा इस योजना के लिए पात्र है और साथ ही योजना में आवेदन करने के लिए आपको आवेदन फॉर्म आपको प्रदान करेंगे जिसे आपको भरकर गांव की बेटी योजना में आवेदन करना है।
इससे पहले हम आपको बता दें कि इस योजना का उद्देश्य छात्राओं को पढाई के लिए बढ़ावा देना है जिससे वो अपने स्कूल के आगे की पढाई को पूरा कर सकें। इस छात्रवृत्ति योजना के तहत गांव में रहने वाली बेटियों को सरकार की तरफ से हर साल 5000 रूपए दिया जा रहा है। तो अगर आप गांव में रहती हैं और आपने 12वीं पास कर लिया है तो यह योजना आपके लिए बेहद ही खास होने वाली है जिसमें आवेदन करके आप प्रतिमाह 500 रुपये प्राप्त कर सकते है।
गांव की बेटी योजना स्कॉलरशिप में आपको कितना पैसा मिलेगा
इस योजना में यदि आप आवेदन कर रहे हैं तो इसमें सबसे खास बात यह है कि यह स्कॉलरशिप 12वीं में 60% से ज्यादा नंबर लाने वाली ग्रामीण छात्राओं को मिलती है जिसके तहत प्रत्येक गांव में 12वीं में 60% अंक लाने वाली छात्राओं को 500 रुपये हर महीने दिए जायेंगे। 10 महीने तक यह स्कॉलरशिप प्रत्येक छात्रा को दी जाती है मतलब साल में 5000 रुपये। यानी आप कॉलेज 3 साल करते हो या 5 साल आपको गांव की बेटी पैसा मिलता रहेगा।
गांव की बेटी योजना के लिए पात्रता
- 12वीं में 60% या उससे ज्यादा अंक आए हो।
- छात्रा ग्रामीण क्षेत्र में रहकर ही पढ़ाई कर रही हो।
- छात्रा मध्य प्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए।
- छात्रा के पास ग्रामीण स्कूल में पढ़ने का ‘गांव की बेटी’ प्रमाण पत्र होना चाहिए यानी की आपको अपने प्राचार्य से प्रमाणित कराना होगा।
- कॉलेज में एडमिशन लेने का प्रमाण पत्र यानी जो रशीद पर्ची होती है उससे आपका काम हो जायगा।
गांव की बेटी योजना आवेदन फॉर्म कैसे सत्यापित कराएं
गांव की बेटी योजना का आवेदन फॉर्म भरकर आपको अपने गांव के सरपंच से सत्यापित कराना होगा कि आप गांव में निवास रत हैं। इसके बाद आपको आपने जिस स्कूल से 12वीं पास किया है उस स्कूल का प्रमाण पत्र ध्यान देने वाली बात यह है कि स्कूल गांव में होना चाहिए। इसके बाद आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण की आपको इसे अपने जनपद पंचायत में भी इस फॉर्म को सत्यापित कराना होगा तभी जाकर आप गांव की बेटी योजना में पात्र माने जायेंगे।
गांव की बेटी योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड
यहाँ क्लिक करके इस फॉर्म को डाउनलोड करें – गांव की बेटी योजना फॉर्म
गांव की बेटी योजना आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को वीडिओ के माध्यम से देखें –
गांव की बेटी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- 12वीं की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- कॉलेज का रशीद पर्ची
- समग्र ID
- छात्रा का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाते की जानकारी
इसे भी पढ़ें – MP में महिला सुपरवाइजर भर्ती 2025: जानिए कैसे करें आवेदन, कितनी होगी सैलरी
उम्मीद करता हूँ आप सभी को गांव की बेटी योजना से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गई होगी इसके अलावा भी यदि आप को इस योजना के सम्बन्ध में कोई समस्या आ रही है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं। थैंक यू 🙂









