मध्यप्रदेश में मानसून ने एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ ली है। राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है, जहां तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन जिलों के नाम हैं – नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर। यहां कहीं ढाई इंच से लेकर साढ़े चार इंच तक पानी गिर सकता है जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है।
आइए जानें किस जिले में कैसा है मौसम का हाल
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में रतलाम जिले में करीब 3 इंच बारिश दर्ज की गई है। लगातार 9 घंटे बारिश के बाद सड़कों और नालों में पानी भर गया, जिससे आम लोगों को दिक्कतें हुईं। दमोह में भी ढाई इंच बारिश दर्ज हुई है। इसके अलावा इंदौर, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, भोपाल, नरसिंहपुर, उज्जैन, बैतूल, टीकमगढ़, छतरपुर, रायसेन, नर्मदापुरम, शाजापुर, आगर-मालवा, छिंदवाड़ा, जबलपुर, रीवा, सागर, सतना, सीधी, बालाघाट, राजगढ़, विदिशा, देवास जैसे जिलों में कहीं रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है तो कहीं सिर्फ बूंदाबांदी बनी हुई है।
मानसून सिस्टम सक्रीय बारिश का दौर जारी
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में प्रदेश के बैतूल और मंडला जिलों से होते हुए एक मानसून ट्रफ गुजर रहा है, जिससे बादलों की आवाजाही बढ़ गई है। साथ ही दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय हैं, जिनका असर मध्यप्रदेश के मौसम पर साफ दिख रहा है। इसी वजह से अगले 1–2 दिन बारिश का यह सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान है। विभाग ने 22 और 23 अगस्त के लिए भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लागू की नई जल व्यवस्था, इस जिले में लगेंगे 30 हजार नए नल कनेक्शन
औसत बारिश के करीब पहुंचा राज्य
अब तक मध्यप्रदेश में औसतन 32.4 इंच बारिश हो चुकी है, जो कि पूरे मानसूनी कोटे का लगभग 87% हिस्सा है। ऐसे में खेती-बाड़ी और जलस्रोत के लिहाज से यह बारिश प्रदेश के लिए बेहतर मानी जा रही है। हालांकि अचानक तेज बारिश से कुछ जिलों में जन-जीवन प्रभावित हो सकता है इसलिए प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है। यदि आप इन जिलों में रहते हैं तो बेवजह घर से बाहर ना निकलें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें। इस बार की बारिश ने प्रदेश के लोगों को जहां राहत दी है वहीं अलर्ट रहने की भी जरूरत है।