लाड़ली बहनों की बढ़ी मुस्किलें, नए अपडेट के चलते इन महिलाओं को नहीं मिलेगी रक्षाबंधन शगुन की राशि

By
On:
Follow Us

मध्यप्रदेश लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को उनकी 26वीं किश्त प्राप्त हो गई है और अब अगले महीने एक और किश्त मिलने वाली है जिसके लिए मोहन सरकार ने महिलाओं को किश्त के साथ साथ रक्षाबंधन के लिए शगुन की राशि 250 रुपये देने का ऐलान किया है। इसका मतलब अगले महीने महिलाओं को किश्त की राशि 1250 के साथ शगुन राशि 250 रुपये मिलने वाली है यानि कुल 1500 रुपये जिससे सभी महिलाएं काफी ज्यादा खुश हैं। 

रक्षाबंधन अब काफी नजदीक है जब लाड़ली बहनों को इस महीने 1500 रुपये मिलेंगे परन्तु सरकार के समय समय पर आने वाले अपडेट से इन लाड़ली बहनों की मुश्किलें बढ़ सकती है साथ ही अगले महीने आपको मिलने वाली शगुन की राशि वह भी खतरे में आ सकती है और अगर ऐसा होता है तो आपको आर्थिक समस्या से झुझना पड़ सकता है। 

इस वजह से रुक सकती है आपकी किश्त की राशि

सरकार और बैंक दोनों ही समय-समय पर योजना में अपडेट करते रहते हैं जिसके चलते योजना से मिलने वाली राशि कई बार बहुत से लाड़ली बहनों तक नहीं पहुंच पाती है। ये वजह बहुत से हो सकते हैं जैसे आपका बैंक खाता किसी कारण वश बंद हो गया है, आपके समग्र आईडी में कोई जानकारी अपडेट हो गया हो, योजना का लाभ पाने के लिए डुप्लिकेट आईडी या गलत पारिवारिक स्थिति दर्शाना भी आपको योजना से बाहर कर सकती हैं। इसलिए सभी महिलाओं को अपनी समग्र प्रोफाइल ध्यानपूर्वक अपडेट कराना होगा ताकि आपके किश्त की राशि में कोई समस्या न बने।

रक्षाबंधन पर आन पड़ी संकट

लाड़ली बहनों को उनकी अगली किश्त मिलने से पहले नया संकट आन पड़ा है जिससे उनकी अगली किस्त और 250 रुपए की अतिरिक्त राशि रुक सकती है क्योंकि सरकार ने सभी डीबीटी योजनाओं  के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य कर दिया है मतलब अब आप OTP की मदद से केवाइसी नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा अगर आपका ई-केवाईसी और समग्र आईडी अपडेट नहीं है तो भी आपको किश्त से वंचित किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें –  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका भर्ती रिजल्ट और मेरिट लिस्ट कब और कैसे आएगी?

हालांकि इस अपडेट से सिर्फ उन महिलाओं को दिक्कत हो सकती है जिनके समग्र कोई बदलाव हुए हैं या उन्होंने अपने समग्र प्रोफाइल पर अपडेट कराया हो साथ ही यदि आपने बैंक खाते में ई-केवाईसी और समग्र आईडी अपडेट न कराया हो तो आपको इससे परशानी हो सकती है।

रक्षाबंधन के बाद दिवाली से नियमित 1500 रुपये

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में ऐलान किया है कि वो दिवाली के बाद से लाड़ली बहनों को हर महीने नियमित रूप से जिसके 1250 से बढ़ाकर 1500 रुपए भेजेंगे जिसके बाद फिर अगले साल दिवाली में इस राशि को बढ़ाया जायगा इसी तरह महिलाओं को हर महीने 3000 रुपये महीने देना उनका लक्ष्य है लेकिन ये सब तभी मुमकिन है जब आपकी समग्र आईडी और ई-केवाईसी पूरी तरह अपडेट हों।

इसे भी पढ़ें –  लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा देगी मध्य प्रदेश सरकार

आपको बता दें लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश की लाखों महिलाओं के लिए आर्थिक सशक्तिकरण का बड़ा जरिया है लेकिन ई-केवाईसी और समग्र आईडी की अनिवार्यता ने कई महिलाओं, खास तौर ग्रामीण और कम पढ़ी-लिखी महिलाओं के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बायोमेट्रिक सत्यापन की अनिवार्यता और तकनीकी जटिलताएं उन महिलाओं को योजना से बाहर कर सकती हैं जो पहले से ही आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं। इसी तरह की जानकारी और अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिये –  Apnakal

Leave a Comment

Your Website