Ladli Behna Yojana: सावधान!! लाड़ली बहनों, आपकी मासूमियत पर साइबर ठगों की नजर, 3000 रुपये पाने के चक्कर में हो रहा है खाता खाली

By
On:
Follow Us

Ladli Behna Yojana: सावधान!! लाड़ली बहनों, अब आपकी मासूमियत पर साइबर ठगों की नजर है क्या आप भी 3000 रुपये की किश्त पाने के चक्कर में अपना आधार और पासबुक किसी को दे रही हैं? अगर हां… तो अगला शिकार आप भी हो सकती हैं। आज हम आपको दिखाएंगे एक ऐसा खुलासा, जो आपकी आंखें खोल देगा कैसे लाड़ली बहना योजना के नाम पर भोली-भाली महिलाएं ठगी का शिकार बन रही हैं और कैसे सिर्फ 5000 रुपये के लालच में उनका पूरा खाता खाली हो रहा है। 

मध्यप्रदेश सरकार की सबसे चर्चित लाड़ली बहना योजना पर भी अब ठगों की नजर पड़ गई है, जी हाँ लाड़ली बहनों सतर्क हो जाइये क्योंकि लाड़ली बहना योजना के नाम ठगी करने का मामला सामने आया है जहाँ ये ठगी लाड़ली बहनों को किश्त की राशि बढ़ाकर 3000 रुपये करने का लालच देकर महिलाओं को ठग रहे थे। यह मामला भिंड जिले की उमरी थाना का है जहाँ पुलिस ने लाड़ली बहना योजना के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से 8 एटीएम कार्ड, 6 सिम कार्ड, 5 बैंक पासबुक, चेक बुक, तीन मोबाइल एक आधार कार्ड और नगद राशि जब्त की गई है।

इस घटना की पूरी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उमरी शिवप्रताप सिंह ने बताया कि स्थानीय निवासी अजय नरवरिया के घर तीन युवक आये थे उन्होंने कहा कि वे मध्यप्रदेश शासन की ओर से लाड़ली बहना योजना का काम देख रहे हैं। आपके घर में किसी महिला को यदि लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलता हो तो मैं उसके 1250 रुपये की जगह 3000 रुपये करा देंगे। इसके लिए 5000 रुपये व लाभार्थी का आधार कार्ड व बैंक पासबुक देना पड़ेगी।

यह भी पढ़ें –

—  MP के जबलपुर में बाढ़ का कहर: पुल डूबा, LPG ट्रक बहा, लड़का लकड़ी के सहारे बचा

—  MP PG एडमिशन की डेट बढ़ी: अब 10 जुलाई तक मौका, नए पोर्टल से सीधे कॉलेज में होगा दाख़िला

इस लालच में आकर उनहोंने 5000/- रुपये  पत्नी का आधार कार्ड, बैंक पासबुक दे दिए और और वहीं पास में रखा एक मोबाइल लेकर फरार हो गए, फरियादी अजय की शिकायत पर उमरी थाना पुलिस में मामला दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी। 

इसकी शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल ठगों का पीछा किया और तीनों ठगों को बझाई गांव में पकड़ लिया, पकड़े गए तीनों आरोपी ग्वालियर जिले के निवासी है इनमें से एक नीतेश रावत, डबरा के देहात थाना क्षेत्र गौतम विहार का रहने वाला है , दूसरा कृष्णकांत रावत उर्फ कृष्णा आरोन थाना इलाके के घाटीगांव का रहने वाला है और तीसरा मंगल रावत भितरवार थाना इलाके के मसूदपुर गांव का रहने वाला है।

तीनों शातिर ठगों ने बताया कि वह ग्रामीण इलाकों में जाकर भोली-भाली ग्रामीणों महिलाओं से लाड़ली  बहना की राशि बढ़वाने का लालच देकर उनको ठगते हैं और उनके बैंक एकाउंट को मोटी रकम लेकर साइबर ठगों को बेच देते हैं,  ठगों ने बताया कि वे कई बार महिलाओं से बैंक पासबुक, आधार कार्ड, सिम, एटीएम लेकर उनको पैसे देकर फर्जी बैंक खाता खुलवाते हैं और फिर उन्हें साइबर ठगों को बेच देते हैं।

यह भी पढ़ें – 

—  सरकारी स्कूल घोटाला 2025: सिर्फ 24 लीटर पेंट के लिए 443 लेबर और 215 मिस्त्री?

—  CM मोहन यादव का दावा, जल संरक्षण से सिंचाई, तापमान और जीवनशैली में ऐतिहासिक बदलाव

अपना कल की ओर से लाड़ली बहनों से हमारा विनम्र अनुरोध है कि कृपया किसी भी अनजान व्यक्ति को चाहे वह खुद को सरकारी कर्मचारी ही क्यों न बताए अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक, एटीएम या कोई भी निजी दस्तावेज ना दें। सरकारी योजनाओं में किसी भी लाभ के लिए पैसे या दस्तावेज मांगने वाला व्यक्ति शत-प्रतिशत ठग हो सकता है।

इस बात को हमेशा  याद रखें कि लाड़ली बहना योजना में किश्त की राशि सरकार अपने स्तर पर सीधे बैंक खाते में भेजती है, इसके लिए कोई बीच में पैसा नहीं लेता। यदि कोई व्यक्ति योजना के नाम पर आपसे जानकारी या दस्तावेज मांगे तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या जनसेवा केंद्र पर शिकायत दर्ज करें। जागरूक रहें, सतर्क रहें और दूसरों को भी जागरूक करें। क्योंकि सरकारी योजना का लाभ पाने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता। यह संदेश सभी लाड़ली बहनों तक जरूर पहुँचाएं। धन्यवाद –  अपना कल

Leave a Comment

Your Website