MP Free Laptop Yojana 2025: मध्य प्रदेश के छात्रों को मिले 25,000 रुपये, CM ने किया ट्रांसफर – ऐसे करें चेक

By
On:
Follow Us

MP Free Laptop Yojana 2025: मध्य प्रदेश सरकार ने उन होनहार छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है जिन्होंने 12वीं में 75% या उससे ज़्यादा अंक हासिल किए। आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में 94,234 मेधावी छात्रों के बैंक खातों में ₹25,000 की राशि सीधे ट्रांसफर की। ये पैसे ‘MP फ्री लैपटॉप योजना’ के तहत छात्रों को डिजिटल रूप से मजबूत बनाने के लिए दिए गए हैं।

लेकिन सवाल यह है कि क्या आपके खाते में ये पैसे आए हैं? अगर आपके खाते में यह पैसे आ चुके है तो आपको बधाई और अगर नहीं आये है या फिर आप चेक करना चाहते हैं तो घबराने की कोई जरुरत नहीं है। हम आपके आज के इस आर्टिकल में पूरी जानकारी साझा करने वाले हैं तो अंत तक जरूर पढ़ें। 

क्या है MP फ्री लैपटॉप योजना और किसे मिलते हैं पैसे?

मध्य प्रदेश सरकार की यह फ्री लैपटॉप योजना उन छात्रों के लिए है जो मध्य प्रदेश बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास करते हैं और 75% से अधिक अंक प्राप्त करते हैं। इस योजना का उद्देश्य है कि उन छात्रों को तकनीक से लैस किया जाए, जिनके पास खुद का लैपटॉप नहीं है।

इस बार कुल 235 करोड़ 58 लाख रुपये की राशि सरकार ने जारी की है। वहीं पिछले साल 2023-24 में करीब 89,710 छात्रों को इसका फायदा मिला था। 2010 से शुरू हुई इस योजना में अब तक कुल 1000 करोड़ रुपये से ज़्यादा छात्रों के बैंक खातों में भेजे जा चुके हैं।

आपका नाम लिस्ट में है या नहीं? ऐसे करें चेक

अगर आपने 12वीं में अच्छे अंक लाए हैं और पैसा नहीं आया, तो सबसे पहले अपना नाम चेक करें। इसके लिए आपको MP Education Portal पर जाना होगा, वहां “List of Eligible Students” सेक्शन में जाकर जिला, स्कूल और परीक्षा वर्ष चुनना होगा। अगर नाम मौजूद है, तो पैसा ट्रांसफर होना चाहिए।

यदि नाम है लेकिन पैसा नहीं आया, तो फिर “भुगतान की स्थिति” चेक करें। कई बार तकनीकी कारणों से ट्रांजैक्शन में देरी हो जाती है। वैकल्पिक रुप से आप कुछ समय इंतज़ार भी कर सकते हैं। 

MP फ्री लैपटॉप योजना का पैसा नहीं आया तो क्या करें?

अगर आपने सभी पात्रताएं पूरी की हैं, फिर भी MP फ्री लैपटॉप योजना का पैसा नहीं मिला है, तो सरकार ने शिकायत का भी पूरा सिस्टम तैयार किया है। बस आपको पोर्टल पर जाकर “Register Grievance” पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें। फिर अपनी समस्या चुनें और पूरा विवरण भरें। कैप्चा डालें और सबमिट कर दें। आपकी शिकायत रजिस्टर हो जाएगी और उस पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश को मिलेगी नई रफ्तार: भोपाल-इंदौर के बीच दौड़ेगी ‘नमो ट्रेन’, झुग्गी माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

क्यों ज़रूरी है ये योजना छात्रों के लिए?

आज के दौर में शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं है। प्रतियोगी परीक्षाएं, स्किल डेवलपमेंट, प्रोजेक्ट वर्क, डिजिटल असाइनमेंट सब कुछ अब ऑनलाइन होता जा रहा है। ऐसे में एक लैपटॉप होना एक ज़रूरत बन गया है, खासकर उन छात्रों के लिए जो गांवों या कस्बों से आते हैं और जिनके पास खुद का कंप्यूटर नहीं है।

MP फ्री लैपटॉप योजना के तहत न सिर्फ छात्रों को डिजिटल एक्सेस मिलती है, बल्कि यह एक भरोसा भी है कि सरकार उनके साथ खड़ी है। यह साफ है कि छात्र इस योजना को लेकर बेहद उत्साहित हैं, लेकिन कहीं-कहीं तकनीकी दिक्कतें अब भी बाकी हैं।

यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में मेधावी छात्रों को लैपटॉप की सौगात, ₹25,000 सीधे खाते में ट्रांसफर

मैं उदय पटेल एक लेखक और अपना कल न्यूज़ का संपादक-इन-चीफ के तौर पर मेरा मानना है कि इस तरह की योजनाएं तब ज़्यादा असरदार होती हैं जब इनका क्रियान्वयन पारदर्शी और समय पर हो। पैसे भेजने का यह डिजिटल तरीका सराहनीय है, लेकिन हर छात्र तक इसकी जानकारी और मदद पहुँचना भी उतना ही जरूरी है।

Leave a Comment

Your Website